ETV Bharat / city

अलवर में पैर पसार रहा कोरोना, 3 दिन में 4 नए पॉजिटिव केस आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 12 - rajasthan news

अलवर में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. जिले में आए दिन नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को दोपहर के समय आई एक रिपोर्ट में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके बाद अलवर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई हैं.

अलवर न्यूज, alwar news
अलवर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का प्रभाव
author img

By

Published : May 2, 2020, 7:53 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहा मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई हैं. 3 दिन में 4 नए मामले सामने आए हैं. चारों मामले बानसूर के चैनपुरा गांव के हैं. मामले की गंभीरता को समझते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने गांव को पूरी तरीके से सील कर दिया हैं.

गांव के आसपास 1 किलोमीटर की परिधि में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. प्रत्येक व्यक्ति की जांच पड़ताल की जा रही है. संदिग्ध मिलने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जिले में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. अभी तक जिला ऑरेंज श्रेणी में चल रहा है. अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो जिला रेड जोन में शामिल हो सकता है.

पढ़ें. कोटा: आशा सहयोगिनियों ने चलती बस में ही करवाया प्रसव

शनिवार को आई रिपोर्ट में 2 मामले जो सामने आए हैं. उसमें एक ढाई साल का बच्चा और एक 34 साल की महिला शामिल है. यह दोनों वाहन चालक के परिजन है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 25 लोगों के सैंपल लेकर गुरुवार को जांच के लिए जयपुर भेजे थे. यह वो लोग हैं जो सब्जी बेचने वाले व्यक्ति व गाड़ी चालक के संपर्क में आए थे.

पढ़ें. कोटाः संतोषी नगर राशन केंद्र पर पोस मशीन का सर्वर ठप, लोगों को घंटों लाइन में लगने पर भी नहीं मिला गेहूं

लगातार स्वास्थ विभाग की टीम चैनपुर गांव में सर्वे कर रही है. अलवर में पहली बार एक गांव में इतने लोग पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में आने वाले समय में पॉजिटिव मरीजों की संख्या इस गांव में बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा 15 से अधिक टीमें गांव और इसके आसपास क्षेत्र में लगातार सर्वे कर रही है.

बानसूर में बढ़ रहे कोरोना के मामले, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

जिले के बानसूर में कोरोना पॉजिटिव के दो ओर नये मामले मिलने से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दोपहर की रिपोर्ट आने के बाद बानसूर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. जिससे प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे हैं.

पढ़ें- सीकर: फतेहपुर की 'राम रसोई' पिछले 40 दिनों से हजारों लोगों का भर रही पेट

मौके पर बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा और मेडिकल टीम गांव चैनपुरा पहुंची. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व 30 अप्रैल को चैनपुरा गांव में खेती-बाड़ी का काम करने वाला एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तथा उसी के दो परिजनों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है, जिसमें एक छोटा बच्चा शामिल है. वहीं गांव में कुल 65 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा ने मौके पर तैनात कार्मिकों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए हैं.

अलवर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहा मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई हैं. 3 दिन में 4 नए मामले सामने आए हैं. चारों मामले बानसूर के चैनपुरा गांव के हैं. मामले की गंभीरता को समझते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने गांव को पूरी तरीके से सील कर दिया हैं.

गांव के आसपास 1 किलोमीटर की परिधि में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. प्रत्येक व्यक्ति की जांच पड़ताल की जा रही है. संदिग्ध मिलने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जिले में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. अभी तक जिला ऑरेंज श्रेणी में चल रहा है. अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो जिला रेड जोन में शामिल हो सकता है.

पढ़ें. कोटा: आशा सहयोगिनियों ने चलती बस में ही करवाया प्रसव

शनिवार को आई रिपोर्ट में 2 मामले जो सामने आए हैं. उसमें एक ढाई साल का बच्चा और एक 34 साल की महिला शामिल है. यह दोनों वाहन चालक के परिजन है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 25 लोगों के सैंपल लेकर गुरुवार को जांच के लिए जयपुर भेजे थे. यह वो लोग हैं जो सब्जी बेचने वाले व्यक्ति व गाड़ी चालक के संपर्क में आए थे.

पढ़ें. कोटाः संतोषी नगर राशन केंद्र पर पोस मशीन का सर्वर ठप, लोगों को घंटों लाइन में लगने पर भी नहीं मिला गेहूं

लगातार स्वास्थ विभाग की टीम चैनपुर गांव में सर्वे कर रही है. अलवर में पहली बार एक गांव में इतने लोग पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में आने वाले समय में पॉजिटिव मरीजों की संख्या इस गांव में बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा 15 से अधिक टीमें गांव और इसके आसपास क्षेत्र में लगातार सर्वे कर रही है.

बानसूर में बढ़ रहे कोरोना के मामले, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

जिले के बानसूर में कोरोना पॉजिटिव के दो ओर नये मामले मिलने से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दोपहर की रिपोर्ट आने के बाद बानसूर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. जिससे प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे हैं.

पढ़ें- सीकर: फतेहपुर की 'राम रसोई' पिछले 40 दिनों से हजारों लोगों का भर रही पेट

मौके पर बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा और मेडिकल टीम गांव चैनपुरा पहुंची. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व 30 अप्रैल को चैनपुरा गांव में खेती-बाड़ी का काम करने वाला एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तथा उसी के दो परिजनों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है, जिसमें एक छोटा बच्चा शामिल है. वहीं गांव में कुल 65 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा ने मौके पर तैनात कार्मिकों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.