ETV Bharat / city

अलवरः लड़की के अपहरण की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - लड़की का अपहरण

अलवर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने एक लड़की का अपहरण का प्रयास करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक लड़की का अपहरण करने की कोशिश की और उसके परिजनों की कार का शीशा तोड़ दिया था.

Kidnapper Arrested, अलवर न्यूज
लड़की के अपहरण की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 5:48 PM IST

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क क्षेत्र में पुलिस ने एक लड़की का अपहरण करने की कोशिश करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक लड़की को अपहरण कर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

लड़की के अपहरण की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल अलवर बाल कल्याण समिति के आदेश पर 60 फुट रोड स्थित सुकन्या बालिका गृह से 18 साल की एक युवती को परिजन घर ले जा रहे थे. तभी रास्ते में परिजनों पर तिजारा फाटक के पास कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने लड़की के परिजनों की स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और बालिका को जबरन साथ ले जाने का प्रयास किया. तभी लोगों की भीड़ जमा हो गई और आरोपियों को पकड़ लिया.

लड़की के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. शिवाजी पार्क थानाधिकारी मालीराम ने बताया कि कोटकासिम थाना क्षेत्र खेड़ा तिगांव निवासी एक व्यक्ति अपनी बेटी को बालिका गृह से घर ले जा रहा था. उसके साथ अन्य परिजन भी मौजूद थे. तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों इस युवती को अहिरबास निवासी सतपाल नाम का व्यक्ति भगा ले गया था.

पढ़ें- जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त बरामद

कोटकासिम थाना पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया और युवती को बालिका गृह भेज दिया था. जांच के दौरान युवती बालिग निकली तो बाल कल्याण समिति ने आदेश दिए कि जहां युवती रहना चाहती है, वहां रह सकती है. जिस पर युवती के पिता उसको लेकर अपने घर जा रहे थे, उसी समय तिजारा फाटक के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ कर कुछ युवक आए और उन्हें रास्ते में रोक लिया. युवती को गाड़ी से उतार कर ले जाने का प्रयास किया, इस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा होने पर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- लंबे अरसे बाद वसुंधरा राजे सदन में दिखीं, कैलाश मेघवाल दिखे 'उखड़े-उखड़े'

शिवाजी पार्क थानाधिकारी मालीराम ने बताया कि लड़की अपने परिजनों के साथ गांव जा रही थी. तभी कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और जबरन लड़की को उठा कर ले जाने लगे तो पुलिस ने पकड़ लिया. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क क्षेत्र में पुलिस ने एक लड़की का अपहरण करने की कोशिश करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक लड़की को अपहरण कर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

लड़की के अपहरण की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल अलवर बाल कल्याण समिति के आदेश पर 60 फुट रोड स्थित सुकन्या बालिका गृह से 18 साल की एक युवती को परिजन घर ले जा रहे थे. तभी रास्ते में परिजनों पर तिजारा फाटक के पास कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने लड़की के परिजनों की स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और बालिका को जबरन साथ ले जाने का प्रयास किया. तभी लोगों की भीड़ जमा हो गई और आरोपियों को पकड़ लिया.

लड़की के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. शिवाजी पार्क थानाधिकारी मालीराम ने बताया कि कोटकासिम थाना क्षेत्र खेड़ा तिगांव निवासी एक व्यक्ति अपनी बेटी को बालिका गृह से घर ले जा रहा था. उसके साथ अन्य परिजन भी मौजूद थे. तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों इस युवती को अहिरबास निवासी सतपाल नाम का व्यक्ति भगा ले गया था.

पढ़ें- जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त बरामद

कोटकासिम थाना पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया और युवती को बालिका गृह भेज दिया था. जांच के दौरान युवती बालिग निकली तो बाल कल्याण समिति ने आदेश दिए कि जहां युवती रहना चाहती है, वहां रह सकती है. जिस पर युवती के पिता उसको लेकर अपने घर जा रहे थे, उसी समय तिजारा फाटक के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ कर कुछ युवक आए और उन्हें रास्ते में रोक लिया. युवती को गाड़ी से उतार कर ले जाने का प्रयास किया, इस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा होने पर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- लंबे अरसे बाद वसुंधरा राजे सदन में दिखीं, कैलाश मेघवाल दिखे 'उखड़े-उखड़े'

शिवाजी पार्क थानाधिकारी मालीराम ने बताया कि लड़की अपने परिजनों के साथ गांव जा रही थी. तभी कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और जबरन लड़की को उठा कर ले जाने लगे तो पुलिस ने पकड़ लिया. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.