अलवर. जिले के निजी अस्पतालों में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होने लगा है. ऐसे में निजी अस्पतालों की जांच के दौरान भी कोरोना के गंभीर मरीज मिलने लगे हैं, हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो जिले के 4 अस्पतालों की एचआरसीटी में अब तक 372 कोरोना के गंभीर मरीज का पता चला है, इन गंभीर मरीजों की पहचान सिटी स्कैन में संक्रमण 16 और इससे अधिक मिला था. इन अस्पतालों कि अब तक 2020 एचआर सीटी स्कैन जांच में इसका पता चला है, जबकि 703 मरीज मध्यम श्रेणी के मिले हैं. जिनका स्कोर 9 से 15 रहा है.
पढ़ें: जाट आरक्षण : महापड़ाव की चेतावनी के बाद सरकार ने जाटों को वार्ता के लिए जयपुर बुलाया
वहीं, हाल ही में 945 मरीजों में हल्का संक्रमण मिला है. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में 1836 सिटी स्कैन में 340 गंभीर मरीज मिले. सानिया अस्पताल की 9 सिटी स्कैन में पांच गंभीर मरीज मिले. कैलाश अस्पताल की 52 सिटी स्कैन में 7 लोग गंभीर मिले, जबकि सोलंकी हॉस्पिटल की 93 सिटी स्कैन में 20 गंभीर मरीज मिले. साथ ही सचखंड हॉस्पिटल की तीन सीटी स्कैन में एक गंभीर मरीज मिला है.
इन सभी का इलाज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किया जा रहा है. लगातार कोविड केयर सेंटर में मरीजों का इलाज चल रहा है. वही अब पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो प्रतिदिन 1500 मरीजों की जांच की जा रही है. ये आंकड़ा और बढ़ाने की तैयारी है, लेकिन पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों की संख्या में अब पहले की तुलना में काफी कमी आई है.