अलवर. सरस डेयरी में गुरुवार को 34 वीं आमसभा हुई. इसमें दूध पालकों ने अपनी समस्या रखते हुए डेयरी से दूध के दाम बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले दूध पालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऐसी समितियों को ब्लैक लिस्टेड कर देना चाहिए.
बता दें कि अलवर सरस डेयरी अपनी खास पहचान रखती है. अलवर डेयरी से प्रतिदिन लाखों लीटर दूध गुड़गांव, फरीदाबाद, दिल्ली, नोएडा सहित एनसीआर में सप्लाई होता है. अलवर का दूध गुणवत्ता में बेहतर होता है. तो वहीं, अलवर में दूध के अलावा दही, घी, पनीर, श्रीखंड सहित कई खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं. यह खाद्य पदार्थ अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर होते हैं. लेकिन लंबे समय से अलवर डेयरी पर कई तरह की गड़बड़ियों के आरोप लग रहे थे. आए दिन दूध में मिलावट सहित कई तरीके की अनियमितताएं सामने आ रही थी. लेकिन लगातार डेयरी प्रशासन की तरफ से सभी मामलों को दबाने का काम भी चल रहा था.
पढ़ेंः अलवर : पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को किया गिरफ्तार
ऐसे में गुरुवार को अलवर में हुई 34वीं आम सभा में दूध पालकों का लोगों पर गुस्सा फूट गया. दूध वालों को ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ डेयरी प्रशासन की तरफ से कार्रवाई नहीं की जाती है. जबकि आम दूध पालक परेशान होता है. कुछ दिन पहले सरस डेयरी में प्रशासन की तरफ से एक टैंकर पकड़ा गया था. उस टैंकर में बड़ी मात्रा में पानी मिला हुआ था. उसी वक्त दूध की चोरी का मामला भी सामने आया था. इससे पहले कई तरह की चोरी के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन हर बार मामला दबा दिया जाता है.
पढ़ेंः बानसूर में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी, लाखों रुपए की ज्वेलरी पार
ऐसे में आम सभा के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कुछ चोरों के चलते अलवर डेयरी बदनाम हो रही है. आम दूध पालक जो ईमानदारी से काम करता है उसको सभी तरह की परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. तो वहीं उन्होंने डेयरी के आला अधिकारियों पर भी मिलीभगत होने के साथ गड़बड़ी के कई आरोप लगाए. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को नोट करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा दूध पालको की सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा.