अलवर. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच 26 जनवरी का कार्यक्रम बदले हुए अंदाज में होगा. सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा. कार्यक्रम में प्रमाण पत्र और पुस्तक वितरण संबंधित सभी तरह के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.
कार्यक्रम में कोरोना से जुड़ी हुई झांकी से लोगों को जागरूक किया जाएगा. झांकियां विभिन्न सरकारी विभाग और संस्थाओं की तरफ से तैयार की जा रही है. इस दौरान पुलिस और सेना के जवानों की तरफ से कार्यक्रम होग. साथ ही जिले के सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज पर आ जाएगा. सभी शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम होंगे. ऐसे में सभी को कोरोना गाइडलाइन का खास पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें: अलवर में मनरेगा योजना के तहत कई साल बाद तालाबों की हुई सफाई
सभी जगहों पर 26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. साथ ही सामूहिक राष्ट्रगान की व्यवस्था भी होगी. लेकिन इस दौरान कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. जिले का मुख्य कार्यक्रम अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम होता है, जिसमें आमतौर पर जिले भर से लोग आते हैं. लेकिन इस बार लोगों की संख्या खांसी कम रहेगी.
इसके साथ ही जिले में रहने वाले शहीदों के परिवार के सदस्यों को जिला मुख्यालय उपखंड युद्ध तहसील मुख्यालय पर आयोजित समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. उपखंड स्तर के समारोह में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायत मुख्यालयों पर सरपंचों की तरफ से ध्वजारोहण किया जाएगा. जिला प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सुरक्षा घेरे में 26 जनवरी का कार्यक्रम होगा.