अलवर. जिले में प्रतिदिन जिले में 200 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. रविवार को अलवर में 246 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.
रविवार की रिपोर्ट के अनुसार अलवर शहर में 86, भिवाड़ी में 28, तिजारा में 33, किशनगढ़ बास में 12, मालाखेड़ा में 24, लक्ष्मणगढ़ में 9, बहरोड़ में 3, खेड़ली में 8, रामगढ़ में 9, मुंडावर में 1, राजगढ़ में 2, कोटकासिम में 9, शाजापुर में 13, बानसूर में 2, रैणी में 4 और थानागाजी में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है.
पढ़ेंः उदयपुर की जनता ने दिया कोरोना को न्योता, फतेह सागर की पाल पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
जिले में लगातार एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ विभाग की तरफ से नॉन सिमटोमैटिक लोगों को कुछ दिन बाद नेगेटिव मान लिया जाता है. वहीं दूसरी तरफ सैंपल की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. प्रतिदिन अलवर में 2 हजार लोगों के सैंपल चेक किए जा रहे हैं. इनमें से 500 सैंपल की जांच अलवर की लैब में हो रही है. जबकि अन्य सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिले में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई जरूरी कदम भी उठाए गए हैं.
जोधपुर में एक दिन में आये 400 संक्रमित, 6 की हुई मौत
जोधपुर में हर दिन फैलते कोरोना संक्रमण के नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. शनिवार को जहां 11 लोगों की एक दिन में मौत का रिकॉर्ड बना तो रविवार को पहली बार 400 नए रोगी सामने आए आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने शाम 5:30 बजे तक की रिपोर्ट में 254 रोगी बताएं. जबकि देर रात जारी विस्तृत रिपोर्ट में यह संख्या 400 पार कर गई. इसके अलावा शहर के एम्स और महात्मा गांधी मथुरादास अस्पताल में कुल 6 रोगियों की कोरोना से मौत हो गई.