अलवर. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शालीमार आवासीय सोसाइटी में 20 साल की युवती छठी मंजिल से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे परिजनों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां आज रविवार को उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई.
पढ़ेंः रणथंभौर में छाई खुशी, बाघिन टी-111 चार नए शावकों के साथ आई नजर
पुलिस की ओर से परिजनों की मौजूदगी में मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतका मानसिक रूप से कमजोर थी और बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी.
अलवर के सदर थाने के हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह ने बताया की तिजारा रोड स्थित अपना घर शालीमार आवासीय सोसायटी निवासी 20 वर्षीय युवती सृष्टि चौधरी की सोसाइटी की छठी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई. मृतका मूल रूप से भरतपुर के मानोता कला की निवासी थी. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में परिजनों ने कोई शक संदेह जाहिर नहीं किया.