अलवर. जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां प्रतिदिन 100 से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, तो वहीं प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लगातार नए संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.
शुक्रवार को अलवर में 195 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से अलवर शहर में 57, भिवाड़ी में 26, तिजारा में 17, बहरोड में 28, रैणी में 10, लक्ष्मणगढ़ में 12, बानसूर में 11, खेडली में 3, कोटकासिम में 4, किशनगढ़ में 5, मालाखेड़ा में 3, राजगढ़ में 2, रामगढ़ में 5 और शाजापुर में 12 संक्रमित मरीज मिले.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पताल को कोविड फ्री कर दिया गया है. अस्पताल के आसपास अन्य भवन में कोविड ओपीडी चल रही है. मरीज की जांच पड़ताल की जा रही है.
पढे़ं- बाड़मेर: सिवाना क्षेत्र में शुक्रवार को सामने आए 12 नए कोरोना मरीज
अलवर की कोरोना लैब में अभी 500 सैंपल चेक हो रहे हैं, लेकिन जल्द ही उनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है. अन्य सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जा रहे हैं. प्रतिदिन करीब 2000 सैंपल की जांच स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की जा रही है, हालांकि अलवर में रिकवरी रेट अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा है. ऐसे में हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं.
बाजार में लगातार लोगों की भीड़ नजर आ रही है, तो वहीं प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी लोग मनमानी करते हुए नहीं रुक रहे हैं. पुलिस की तरफ से लगातार बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. अब तक हजारों की संख्या में लोगों के पुलिस की तरफ से चालान काटे गए हैं.