अलवर. जिले में गुरुवार को 135 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. इसमें अलवर शहर में 40, भिवाड़ी में 48, किशनगढ़ बास में 2, बानसूर में 6, मुंडावर में 7, तिजारा में 29, लक्ष्मणगढ़ में एक, मालाखेड़ा में 2 संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है. इसके अलावा मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है.
वहीं प्रशासन की तरफ से लगातार सख्त कदम उठाने के बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिला कलेक्टर ने कोर टीम की बैठक ली. जिसमें मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेडिकल गाइडलाइन की पालना सख्ती से कराना जरूरी है. होम क्वॉरेंटाइन कोरोना के फैलने की चेन तोड़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है.
पढ़ें- बाड़मेर के सीमित इलाकों में 7 दिन के लिए लॉकडाउन, पुलिस की तैयारी पूरी
जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में एक्टिव सर्विलांस करने वाली टीम की प्रभावी मॉनिटरिंग होनी चाहिए. अलवर कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन जारी है और 12 अगस्त लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन में सख्ती बढ़ाते हुए अलग-अलग क्षेत्र के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. बिना काम के सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.