अलवर. जिले में तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को अलवर में 117 नए मामले सामने आए. इसमें अलवर शहर में 44, किशनगढ़ बास में 40, तिजारा में 2, लक्ष्मणगढ़ में 8, खेड़ली में 12, कोटकासिम में एक, राजगढ़ में एक, बहरोड़ में एक, शाहजहांपुर में एक, मालाखेड़ा में एक, मुंडावर में 6 कोरोना वायरस के मरीज मिले.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5000 से अधिक हो चुकी है. अलवर के किशनगढ़बास क्षेत्र में पहली बार 40 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में लोग मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं. इसलिए लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
पढ़ें- अलवर के एक क्षेत्र में रुका अवैध खनन, तो दूसरे में हुआ शुरू
हालांकि प्रशासन का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार सख्ती बढ़ती जा रही है. इसके अलावा सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में अगर कोरोना का संक्रमण बढ़ा तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है. कोरोना के चलते प्रशासन की तरफ से शहर कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया हुआ है. इसके अलावा जिले में 825 कंटेनमेंट जोन बनाकर उनको पूरी तरीके से सील किया गया है.