अलवर. शहर के सामान्य चिकित्सालय में भीषण गर्मी को देखते हुए सोमवार को शहर विधायक संजय शर्मा के परिवार की ओर से 10 कूलर भेंट किए गए. इस मौके पर शहर विधायक संजय शर्मा, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष संजय नरूका, सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ सुनील चौहान और वरिष्ठ डॉक्टर मोहन लाल सिंधी सहित बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि इस भीषण गर्मी और कोरोना संकट काल के समय भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करने में जुटा हुआ है. उन्होंने बताया हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से जो भी आवश्यकता बताई गई है, उसे विधायक निधि कोष द्वारा पूरा किया गया है. पहले भी पीएमओ सुनील चौहान ने हॉस्पिटल में कूलर की कमी बताई थी. जिस पर विचार करते हुए 10 कूलर दिए गए हैं. इसके साथ कहा कि, 2 साल तक विधायक कोटे का पैसा भी हॉस्पिटल के काम आएगा.
ये पढ़ें: अलवर के भिवाड़ी की गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, 57 पर पहुंचा आंकड़ा
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि, शहर विधायक के परिवार की ओर से हॉस्पिटल में 10 कूलर भेंट किए गए हैं. इसके साथ-साथ पीएमओ ने हॉस्पिटल में और भी समस्याओं के बारे में शहर विधायक को अवगत कराया. जिस पर शहर विधायक ने पीएमओ से कहा कि, हॉस्पिटल में किसी भी चीज की आवश्यकता है, उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.