अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र के अजय नगर स्थित नाले में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने रामगंज थाना पुलिस को सूचना दी कि किसी युवक की लाश नाले में पड़ी हुई है. जिस पर रामगंज थाना पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची.
युवक को सिविल डिफेंस की टीम ने नाले से बाहर निकाला. भगवान गंज चौकी प्रभारी मुकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक नशे की हालत में था. नाले के समीप युवक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. यादव ने बताया कि पुलिस को संस्कार कॉलोनी प्रगति पार्क के पीछे बने नाले में युवक के गिरने की सूचना मिली.
पढ़ें: लॉकडाउन में मिली छूट के बाद फिर रामगंज बढ़ने लगा 'कोरोना गंज' की ओर, 2 दिन में 29 नए केस
पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक युवक शराब के नशे में बताया जा रहा था. अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया. नाले में लोहे का पाइप था जिससे टकराकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम प्रदीप कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दी.
मृतक की पत्नी ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. पुलिस ने मृतक प्रदीप कुमार के शव को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.