ETV Bharat / city

अजमेर में युवकों को बंधक बनाकर पीटा, दूसरे पक्ष ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

अजमेर में 2 युवकों को बंधक बनाकर बुरी तरह से मारपीट करने का मामला सामने आया है. युवक के परिजनों ने थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है कि जिन लड़कों को पीटा गया है वे उनके घर की बेटियों से छेड़छाड़ करते थे.

2 youths beaten up in ajmer
अजमेर में दलित युवकों की पिटाई
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 2:29 PM IST

अजमेर. जिले के किशनगढ़ में दो युवकों को बंधक बनाकर बुरी तरह से मारपीट करने और अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. मामला मदनगंज थाने का है. पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर मदनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक शहर पार्थ शर्मा कर रहे हैं.

अजमेर में युवकों की पिटाई...

पीड़ित के पिता ने मदनगंज थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उनका बेटा और उसका दोस्त मंगलवार दोपहर से ही घर से बाहर थे. बेटा जब रात को घर पहुंचा तो घायल अवस्था में था. बेटे की हालत देखकर जब उससे पूछा कि क्या हुआ तो उसने पूरी घटना बताई कि उसे बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया है.

पीड़ित के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि परासिया निवासी प्रकाश ने उसके पुत्र के मित्र को फोन करके करीब 11 बजे दिन में हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल मंदिर बुलाया. जहां पर उनका बेटा और उसका दोस्त दोनों पहुंचे. वहां जाने पर प्रकाश और उसके 5 और दोस्त घटनास्थल पर पहले से ही मौजूद थे.

पीड़ित के पिता के मुताबिक सभी ने मिलकर उनके बेटे और उसके दोस्त की जमकर पिटाई की. आरोपियों ने उन्हें अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया. रिपोर्ट में बताया कि मारपीट कर उनके बाल और नाखून तक उखाड़ दिए गए. इतना ही नही उन्हें पेशाब भी पिलाया गया. बाद में कुछ लोगों के आ जाने के कारण उनका बेटा जैसे-तैसे वहां से भागकर घर पहुंचा.

पढे़ं: भरतपुर : जमीन विवाद हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी ACB कांस्टेबल सहित 5 गिरफ्तार

पीड़ित के मुताबिक मारपीट कर अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करने का आरोपियों ने वीडियो भी बना लिया और धमकी दी कि अगर यह जाकर किसी को भी बताया तो वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जाएगा. वहीं, पुलिस का कहना है कि उनके पास दूसरे पक्ष ने मामला दर्ज करवाया है कि इन युवकों ने लड़कियों से छेड़छाड़ की थी.

अजमेर. जिले के किशनगढ़ में दो युवकों को बंधक बनाकर बुरी तरह से मारपीट करने और अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. मामला मदनगंज थाने का है. पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर मदनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक शहर पार्थ शर्मा कर रहे हैं.

अजमेर में युवकों की पिटाई...

पीड़ित के पिता ने मदनगंज थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उनका बेटा और उसका दोस्त मंगलवार दोपहर से ही घर से बाहर थे. बेटा जब रात को घर पहुंचा तो घायल अवस्था में था. बेटे की हालत देखकर जब उससे पूछा कि क्या हुआ तो उसने पूरी घटना बताई कि उसे बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया है.

पीड़ित के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि परासिया निवासी प्रकाश ने उसके पुत्र के मित्र को फोन करके करीब 11 बजे दिन में हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल मंदिर बुलाया. जहां पर उनका बेटा और उसका दोस्त दोनों पहुंचे. वहां जाने पर प्रकाश और उसके 5 और दोस्त घटनास्थल पर पहले से ही मौजूद थे.

पीड़ित के पिता के मुताबिक सभी ने मिलकर उनके बेटे और उसके दोस्त की जमकर पिटाई की. आरोपियों ने उन्हें अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया. रिपोर्ट में बताया कि मारपीट कर उनके बाल और नाखून तक उखाड़ दिए गए. इतना ही नही उन्हें पेशाब भी पिलाया गया. बाद में कुछ लोगों के आ जाने के कारण उनका बेटा जैसे-तैसे वहां से भागकर घर पहुंचा.

पढे़ं: भरतपुर : जमीन विवाद हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी ACB कांस्टेबल सहित 5 गिरफ्तार

पीड़ित के मुताबिक मारपीट कर अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करने का आरोपियों ने वीडियो भी बना लिया और धमकी दी कि अगर यह जाकर किसी को भी बताया तो वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जाएगा. वहीं, पुलिस का कहना है कि उनके पास दूसरे पक्ष ने मामला दर्ज करवाया है कि इन युवकों ने लड़कियों से छेड़छाड़ की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.