अजमेर. ब्यावर में उदयपुर रोड बाइपास स्थित शिवा कॉलोनी की महिलाओं ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की. कॉलोनी की महिलाओं ने मांग को लेकर मोर्चा खोला और एसडीएम के सामने आपना विरोध जताया.
इसके साथ ही नाली के आभाव में बरसात का पानी कॉलोनी में भरा रहता है जिसके चलते क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपखंड अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि उदयपुर रोड बाइपास पर विगत 20 सालों से शिवा कॉलोनी स्थापित है. इतने साल गुजर जाने के बाद भी क्षेत्र में पानी निकासी के लिए नालियां नहीं हैं. उन्होंने बताया कि कॉलोनी में नाली नहीं होने के कारण हर तरफ गंदगी और कीचड़ फैला रहता है.
क्षेत्रवासियों की पीड़ा यह है कि उक्त समस्या को लेकर ग्राम पंचायत और नगर परिषद केवल और सिर्फ केवल उन्हें बेवकूफ बना रहें हैं. जब अपनी समस्या लेकर सरपंच के पास जाते हैं तो सरपंच उन्हें नगर परिषद का रास्ता दिखा देते हैं और नगर परिषद जाते हैं तो सरपंच से शिकायत करने की बात कहते हुए टरका दिया जाता है. ज्ञापन में क्षेत्र की महिलाओं ने शीघ्र ही समस्या समाधान कर राहत पहुंचाने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मीदेवी, संतोष देवी, रश्मि बाई, सुंदरी देवी, गोपालसिंह, ममता, सुशीला, सहित अन्य महिलाएं शामिल हैं.