अजमेर. ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसी के तहत बुधवार को क्रिश्चिनगंज थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सुमित खिलवानी ने बताया कि उनके पास आरबीएल बैंक से पूजा शर्मा नाम की युक्ति का फोन आया. जिसने उनसे उनके कार्ड का ओटीपी मांगा.
बता दें कि पीड़ित सुमित ने यह कार्ड नया लिया है और इसका अभी तक इस्तेमाल नहीं किया था. उन्होंने ओटीपी देने से मना किया तो उस व्यक्ति ने उन्हें उनके कार्ड का नंबर उनकी माता का नाम और अन्य डिटेल सही-सही बताते हुए उन्हें विश्वास में ले लिया. इसके बाद उसने पीड़ित से उनका ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए पूछा.
वहीं, इतनी सारी सही डिटेल जानने के बाद सुमित को भरोसा हो गया कि वह युक्ति बैंक से ही संबंधित है और उन्होंने अपना ओटीपी उस युवती से शेयर किया. ऐसा करते ही पड़ित के खाते से 28 हजार 907 निकल गए. जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बैंक शाखा से संपर्क किया. तब उन्हें अपने धोखाधड़ी का शिकार होने का पता चला. फिलहाल उन्होंने इस मामले में क्रिश्चिनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.
बैंक ने भी लेनदेन से किया इनकार
बता दें कि मैसेज आते ही जब पीड़ित ने तुरंत बैंक प्रबंधन को इस मामले की सूचना दी तो, बैंक प्रबंधन ने भी क्रेडिट कार्ड से इस तरह का कोई ट्रांजैक्शन होने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. जिस पर पीड़ित सुमित खिलवानी ने कृष्ण ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. जहां पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
पढ़े लिखे लोग भी हो रहे ठगी का शिकार
जिला पुलिस की ओर से लगातार जागरूक अभियान चलाने के बाद भी लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. वहीं पढ़े लिखे हुए शिक्षित लोग ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. जहां लगातार पुलिस की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी तरह से अपनी बैंक संबंधी जानकारी किसी भी अपरिचित व्यक्ति से साझा ना करें. उसके बावजूद लोग अपने ओटीपी नंबर पर बैंक से संबंधित जानकारी लोगों से साझा कर लेते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं.
विद्युत लाइन की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत
अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित बडलिया गांव में विद्युत लाइन की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई. बता दें कि बकरियां चराने के दौरान यह हादसा हुआ है. प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि 10 वर्षीय दिनेश रावत पढ़ाई करता है. लेकिन कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से वह बकरियां चराने का काम करता था. वह बकरियां चराने के लिए गया था.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार
इसी दौरान बकरियां निर्माणाधीन मकान की छत पर चढ़ गई. जिसे उतारने के लिए दिनेश भी छत पर चढ़ा. जहां अचानक वह विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. इससे उसे करंट लगा और वह झुलस गया. इसपर ग्रामीण उसे तुरंत जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, आदर्श नगर थाने के उप निरीक्षक कन्हैया लाल ने बताया कि 10 वर्षीय दिनेश की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक बकरियां चराने के लिए गया हुआ था. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.