अजमेर. जिले के क्लॉक टावर थाना इलाके में बैंक खाते से रूपए निकालने आई महिला की मदद का झांसा देकर 8 हजार निकालने का मामला सामने आया है. वहीं मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के नेतृत्व में सक्रिय पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 घंटे में महाराष्ट्र नागपुर को गिरोह को ढूंढ निकाला.
वहीं पुलिस ने गिरोह के पांच लोग को गिरफ्तार कर लिया है.आपको बता दें कि महिलाओं को झांसे देने वाले गिरोह इन दिनों अजमेर में सक्रिय है. वहीं दो से तीन वारदातें अजमेर शहर में हो चुकी है. इस मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि अलवर गेट कल्याणिपुरा निवासी कांता देवी उज्जवला बैंक में ऋण लेने आयी थी. जहां महिला ने 35 हजार 5 सौ रुपए निकाले. वहीं बैंक में रकम गिनने के दौरान उसके पास एक युवक आया और उसने बैंक की ओर से नकली और रंग लगे नोट देने की बात कही. जिसके बाद महिला की मदद दौरान युवक ने 200 के 40 नोट (8000 ) रुपय महिला से उड़ा लिये.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग वहां से फरार हो गए. जिस पर पीड़िता कांता देवी ने क्लॉक टावर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए महाराष्ट्र नागपुर के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए. 5 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश कर रही है.