अजमेर. रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के जाखोलाई गांव निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक ने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाए, जिसमें उसने पत्नी और पुलिस पर संगीन आरोप जड़े हैं. जबकि पुलिस का कहना है, पत्नी की रिपोर्ट पर केवल युवक को बुलाया गया था. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर, पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, परिजनों ने भी किसी के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं दी है.
रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के जाखोलाई गांव निवासी सुरेश ने 13 अप्रैल को दो वीडियो बनाया, जिसमें उसने दूसरी पत्नी द्वारा पुलिस को रिपोर्ट देने और इस आधार पर पुलिस द्वारा परेशान करने का आरोप जड़ा. उसने कहा, पुलिस को तो तनख्वाह मिल रही है, लोगों को परेशान करने की. वह इन औरतों के झूठे बयान लेकर आदमियों को परेशान करते हैं. सुरेश ने इसके बाद अपने तीन चार महीने के बेटे की देखरेख के लिए अपने भाइयों और परिजनों से गुहार लगाई. उसने कहा, उसके बेटे से ही उसकी चिता को आग लगाई जाए. सुरेश ने वीडियो बनाने के बाद अपने भाई को फोन किया और कहा, वह जा रहा है. उसके बेटे का ध्यान रखना और बाद में उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी से पहले कर्फ्यू लगने से आहत मां ने की आत्महत्या
इस संबंध में जब रूपनगढ़ थाना अधिकारी कंवरपाल सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, मृतक सुरेश की पत्नी ने 13 अप्रैल को पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने की रिपोर्ट दी थी. उन्होंने पहले दिन समझा-बुझाकर उसे घर भेज दिया था. लेकिन जब दूसरे दिन वह थाने आई तो थाने से सुरेश को फोन कर बुलाया गया. इसके अलावा पुलिस ने किसी भी तरह से सुरेश को परेशान नहीं किया है. मृतक सुरेश के भाई ने भी पुलिस को जो रिपोर्ट दी है, उसमें किसी तरह के आरोप नहीं लगाए गए हैं. केवल खुदकुशी के कारणों की जांच की मांग की गई है. फिलहाल, पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: शाही शादियों पर लटकी कोरोना की तलवार, मेहमानों को आमंत्रित करने और पंडाल सजने के बाद स्थगित हो रहे हैं आयोजन
बता दें, 13 अप्रैल को जाखोलाई के सुरेश पुत्र पन्नालाल अपने खेत पर पहुंचा और वहां फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी तब मिली, जब ग्रामीणों को पेड़ पर सुरेश का शव फंदे से लटका मिला. सूचना पर रूपनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया. आत्महत्या के दौरान पहने गए कपड़े, खेजड़ी का पेड़ वही लग रहा है, जो वीडियो में नजर आ रहा है. फिलहाल, पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल पर बात करने से टोका तो भाभी ने की ननद की हत्या
सुरेश की पहली पत्नी झगड़ा करने की वजह से उसे छोड़कर चली गई थी. सुरेश ने दूसरी शादी की थी. दूसरी पत्नी ने रूपनगढ़ थाने में शिकायत दी थी, पति सुरेश आए दिन उससे झगड़ा करता है. अब मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस ने सुरेश को फोन कर थाने बुलाया, लेकिन वह गया नहीं. इसके बाद सुरेश ने खुदकुशी कर ली.