ETV Bharat / city

अजमेरः वेतन कटौती को लेकर जलदाय कर्मचारियों में रोष, जिला कलेक्ट्रेट पर हुए लामबंद - भारतीय जलदाय कर्मचारी संघ जिला अजमेर

राज्य सरकार की ओर से जलदाय कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती की जा रही है. जिसको लेकर कर्मचारियों में काफी गुस्सा है. शुक्रवार को भारतीय जलदाय कर्मचारी संघ जिला अजमेर के बैनर तले जलदाय कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर लामबंद होकर वेतन कटौती का विरोध किया.

rajasthan news, अजमेर न्यूज
वेतन कटौती को लेकर जलदाय कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:22 PM IST

अजमेर. वेतन कटौती को लेकर राज्य कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बाद अब जलदाय कर्मचारी महासंघ भी वेतन कटौती के विरोध में उतर आया है. कर्मचारियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त लाभ से बचने के लिए कर्मचारियों के वेतन से कटौती किए जाने का जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है.

वेतन कटौती को लेकर जलदाय कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

अजमेर में भारतीय जलदाय कर्मचारी संघ जिला अजमेर के बैनर तले जलदाय कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर लामबंद होकर वेतन कटौती का विरोध जताया. जलदाय कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार के वेतन कटौती के आदेश से जिले के समस्त राज्य कर्मचारियों को काफी निराशा हो रही है. लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने कई बार राज्य कर्मचारियों के वेतन से कटौती की है. इससे अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों की जीवन उपयोगी व्यवस्थाओं पर गहरा प्रभाव पड़ा है.

वहीं, हाल ही में राज्य सरकार ने समर्पित अवकाश पुनर्भरण की सुविधा भी रोक दी है. भारतीय जलदाय कर्मचारी संघ जिला अजमेर के बैनर तले वेतन कटौती आदेशों को निरस्त करने की राज्य सरकार से मांग की गई है. जलदाय कर्मचारियों ने वेतन कटौती के आदेश निरस्त नहीं होने पर सामूहिक अवकाश पर जाने और आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

पढ़ें- 18 सूत्रीय मांगों को लेकर श्रमिकों ने CM गहलोत के नाम कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

भारतीय जलदाय कर्मचारी संघ जिला अजमेर के जिला अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए फिलहाल जिलेभर के जलदाय विभाग के दफ्तरों से एक एक कर्मचारी को बुलाया गया है. जरूरत पड़ी तो हजारों कर्मचारी जिला मुख्यालय पर लामबंद होंगे और अपनी मांगों को लेकर जयपुर में भी आंदोलन करेंगे.

अजमेर. वेतन कटौती को लेकर राज्य कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बाद अब जलदाय कर्मचारी महासंघ भी वेतन कटौती के विरोध में उतर आया है. कर्मचारियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त लाभ से बचने के लिए कर्मचारियों के वेतन से कटौती किए जाने का जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है.

वेतन कटौती को लेकर जलदाय कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

अजमेर में भारतीय जलदाय कर्मचारी संघ जिला अजमेर के बैनर तले जलदाय कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर लामबंद होकर वेतन कटौती का विरोध जताया. जलदाय कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार के वेतन कटौती के आदेश से जिले के समस्त राज्य कर्मचारियों को काफी निराशा हो रही है. लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने कई बार राज्य कर्मचारियों के वेतन से कटौती की है. इससे अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों की जीवन उपयोगी व्यवस्थाओं पर गहरा प्रभाव पड़ा है.

वहीं, हाल ही में राज्य सरकार ने समर्पित अवकाश पुनर्भरण की सुविधा भी रोक दी है. भारतीय जलदाय कर्मचारी संघ जिला अजमेर के बैनर तले वेतन कटौती आदेशों को निरस्त करने की राज्य सरकार से मांग की गई है. जलदाय कर्मचारियों ने वेतन कटौती के आदेश निरस्त नहीं होने पर सामूहिक अवकाश पर जाने और आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

पढ़ें- 18 सूत्रीय मांगों को लेकर श्रमिकों ने CM गहलोत के नाम कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

भारतीय जलदाय कर्मचारी संघ जिला अजमेर के जिला अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए फिलहाल जिलेभर के जलदाय विभाग के दफ्तरों से एक एक कर्मचारी को बुलाया गया है. जरूरत पड़ी तो हजारों कर्मचारी जिला मुख्यालय पर लामबंद होंगे और अपनी मांगों को लेकर जयपुर में भी आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.