ETV Bharat / city

अजमेर : महिला सफाईकर्मी से बदसलूकी का मामला...कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी - Strike warning in ajmer

अजमेर में महिला सफाईकर्मी से बदसलूकी के विरोध में कार्रवाई नहीं होने पर सफाईकर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर उनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं होगी तो उन्हें शहर की सफाई व्यवस्था को ठप कर उग्र आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा.

Ajmer latest news,  Ajmer news
अजमेर में महिला सफाई कर्मी से बदसलूकी
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 5:05 PM IST

अजमेर. जिले के चौरसियावास गांव में महिला सफाईकर्मी के साथ कथित बदसलूकी से शहर के सफाईकर्मियों में गहरा रोष व्याप्त है. सफाईकर्मियों ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने सहित बदसलूकी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं सफाईकर्मियों ने कार्रवाई नहीं होने पर शहर की सफाई व्यवस्था को ठप करने की चेतावनी भी दी है.

अजमेर में महिला सफाई कर्मी से बदसलूकी

सफाईकर्मी लीला ने बताया कि चौरसियावास निवासी रफीक आए दिन सफाई-व्यवस्था को लेकर उस पर टीका टिप्पणी करता है और उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी करता है. कई बार उसे समझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन नहीं माना. उसने जमादार तक के साथ गाली-गलौज कर डाली.

पढ़ें- जयपुर: सफाई कर्मचारियों और संसाधनों के बंटवारे को लेकर ग्रेटर निगम मेयर ने लगाया भेदभाव का आरोप...

इसको लेकर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है. अगर उनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं होगी तो उन्हें शहर की सफाई-व्यवस्था को ठप कर उग्र आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा.

जयपुर: सफाई कर्मचारियों और संसाधनों के बंटवारे को लेकर ग्रेटर निगम मेयर ने लगाया भेदभाव का आरोप...

जयपुर. शहर के ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम में दोनों ही मेयर ने अपना कामकाज संभाल लिया है. हालांकि अब तक बोर्ड की पहली बैठक नहीं हुई है. वहीं, इससे पहले ही कर्मचारियों और संसाधनों के बंटवारे पर विवाद खड़ा हो गया है.

ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने बंटवारे में भेदभाव का आरोप लगाते हुए ग्रेटर का क्षेत्रफल ज्यादा होने के बावजूद सफाई कर्मचारियों और संसाधन कम होने की बात कही है. इसे लेकर अब मेयर सीएम अशोक गहलोत से बाद करेंगी.

अजमेर. जिले के चौरसियावास गांव में महिला सफाईकर्मी के साथ कथित बदसलूकी से शहर के सफाईकर्मियों में गहरा रोष व्याप्त है. सफाईकर्मियों ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने सहित बदसलूकी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं सफाईकर्मियों ने कार्रवाई नहीं होने पर शहर की सफाई व्यवस्था को ठप करने की चेतावनी भी दी है.

अजमेर में महिला सफाई कर्मी से बदसलूकी

सफाईकर्मी लीला ने बताया कि चौरसियावास निवासी रफीक आए दिन सफाई-व्यवस्था को लेकर उस पर टीका टिप्पणी करता है और उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी करता है. कई बार उसे समझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन नहीं माना. उसने जमादार तक के साथ गाली-गलौज कर डाली.

पढ़ें- जयपुर: सफाई कर्मचारियों और संसाधनों के बंटवारे को लेकर ग्रेटर निगम मेयर ने लगाया भेदभाव का आरोप...

इसको लेकर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है. अगर उनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं होगी तो उन्हें शहर की सफाई-व्यवस्था को ठप कर उग्र आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा.

जयपुर: सफाई कर्मचारियों और संसाधनों के बंटवारे को लेकर ग्रेटर निगम मेयर ने लगाया भेदभाव का आरोप...

जयपुर. शहर के ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम में दोनों ही मेयर ने अपना कामकाज संभाल लिया है. हालांकि अब तक बोर्ड की पहली बैठक नहीं हुई है. वहीं, इससे पहले ही कर्मचारियों और संसाधनों के बंटवारे पर विवाद खड़ा हो गया है.

ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने बंटवारे में भेदभाव का आरोप लगाते हुए ग्रेटर का क्षेत्रफल ज्यादा होने के बावजूद सफाई कर्मचारियों और संसाधन कम होने की बात कही है. इसे लेकर अब मेयर सीएम अशोक गहलोत से बाद करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.