ETV Bharat / city

शहर सज रहा है वॉल पेंटिंग से, राजस्थानी शैली लुभा रही है शहरवासियों को

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के शहर की प्रमुख दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स की जा रही है. मुराल एंड वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से शहर के प्रवेश द्वारों सहित प्रमुख चौराहों की दीवारों पर पेंटिंग की जा रही है. मुराल एंड वॉल पेंटिंग के तहत शहर के प्रमुख द्वारों का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Mural & Wall Painting
मुराल एंड वॉल पेंटिंग्स से सजाई जा रही दीवारें
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:19 PM IST

अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की प्रमुख दीवारें सजने लगी हैं. राजस्थानी शैली शहरवासियों को लुभा रही हैं. सरकारी भवनों की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स की जा रही है. दीवारों की सुन्दरता देखते ही बन रही है. दीवारों पर बनाई गई पेंटिंग की सुन्दरता एका-एक आपका ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

मुराल एंड वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से शहर के प्रवेश द्वारों सहित प्रमुख चौराहों की दीवारों पर पेंटिंग की जा रही है. मुराल एंड वॉल पेंटिंग के तहत शहर के प्रमुख द्वारों का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है. राजस्थान शैली की चित्रकारी के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी और संदेशों को प्रमुखता से दर्शाया जा रहा है. प्रमुख रूप से जयपुर की ओर से अजमेर में प्रवेश करने वाली कलवर्ट में पेंटिंग और लाईटिंग करके प्रवेशद्वार को सजा दिया गया है. आरटीडीसी के भीतर और बाहर दीवारों पर सुन्दर पेंटिंग की गई है. इससे दीवारों की सुन्दरता को चार चांद लग गए हैं. जिससे देशी विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ने की पूर्ण संभावना है.

इसी प्रकार सूचना केंद्र में बने ओपन एयर थियेटर में भी पेंटिंग कर इसकी सुन्दरता बढ़ाई गई है. यहां पर सेल्फी पाइंट बनाया गया है. अरबन हाट, तोपदड़ा अंडर पास पुलिया, गांधी भवन स्कूल, सावित्री कॉलेज, सीआरपीएफ की दीवार, राजा साइकिल चौराहे स्थित रेलवे पार्क की दीवर पर सुन्दर पेंटिंग आमजन को लुभा रही है. इन पेंटिंग के माध्यम से सरकार की जन कल्याण कारी नीतियों को भी उजागर किया गया है.

नजर आ रही है राजस्थानी शैली

मुराल एंड वॉल पेंटिंग के माध्यम से देश सहित प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों का चित्रण किया गया है. शहर के प्रमुख स्थानों पर राजस्थानी शैली की पेंटिंग नजर आ रही है. ये पेंटिंग यकायक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हे. आरटीडीसी के बाहर दीवारों पर राजस्थानी शैली देखी जा सकती है. साथ ही कलेक्ट्रेट के सामने दीवारों पर आपको अजमेरी गेट अजमेर, रेलवे स्टेशन, जल महल उदयपुर, राष्ट्रपति भवन, जोधपुर का मेहरानगढ़ का किला, अजमेर का किला, जयपुर का हवा महल सहित अन्य पर्यटन स्थल चित्रों के माध्यम से उकेरे गए हैं. जिनकी सुन्दरता देखते ही बन रही है.

पढ़ें- ट्वीट पर गरमाई सियासतः सीएम गहलोत के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नसीहत देना बंद करें, प्रदेश कोरोना विस्फोट को संभालें

प्रवेश द्वार की बढ़ी सुन्दरता

इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के प्रवेश द्वारों को आकर्षक और सुन्दर बनाया जा रहा है. शहर में प्रवेश करने वाले लोग अजमेर की कला एवं संस्कृति से रू-ब-रू होंगे. इसी प्रकार शहर के प्रमुख चौराहों पर भी भित्तिचित्र बनाए जाएंगे.

अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की प्रमुख दीवारें सजने लगी हैं. राजस्थानी शैली शहरवासियों को लुभा रही हैं. सरकारी भवनों की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स की जा रही है. दीवारों की सुन्दरता देखते ही बन रही है. दीवारों पर बनाई गई पेंटिंग की सुन्दरता एका-एक आपका ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

मुराल एंड वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से शहर के प्रवेश द्वारों सहित प्रमुख चौराहों की दीवारों पर पेंटिंग की जा रही है. मुराल एंड वॉल पेंटिंग के तहत शहर के प्रमुख द्वारों का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है. राजस्थान शैली की चित्रकारी के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी और संदेशों को प्रमुखता से दर्शाया जा रहा है. प्रमुख रूप से जयपुर की ओर से अजमेर में प्रवेश करने वाली कलवर्ट में पेंटिंग और लाईटिंग करके प्रवेशद्वार को सजा दिया गया है. आरटीडीसी के भीतर और बाहर दीवारों पर सुन्दर पेंटिंग की गई है. इससे दीवारों की सुन्दरता को चार चांद लग गए हैं. जिससे देशी विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ने की पूर्ण संभावना है.

इसी प्रकार सूचना केंद्र में बने ओपन एयर थियेटर में भी पेंटिंग कर इसकी सुन्दरता बढ़ाई गई है. यहां पर सेल्फी पाइंट बनाया गया है. अरबन हाट, तोपदड़ा अंडर पास पुलिया, गांधी भवन स्कूल, सावित्री कॉलेज, सीआरपीएफ की दीवार, राजा साइकिल चौराहे स्थित रेलवे पार्क की दीवर पर सुन्दर पेंटिंग आमजन को लुभा रही है. इन पेंटिंग के माध्यम से सरकार की जन कल्याण कारी नीतियों को भी उजागर किया गया है.

नजर आ रही है राजस्थानी शैली

मुराल एंड वॉल पेंटिंग के माध्यम से देश सहित प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों का चित्रण किया गया है. शहर के प्रमुख स्थानों पर राजस्थानी शैली की पेंटिंग नजर आ रही है. ये पेंटिंग यकायक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हे. आरटीडीसी के बाहर दीवारों पर राजस्थानी शैली देखी जा सकती है. साथ ही कलेक्ट्रेट के सामने दीवारों पर आपको अजमेरी गेट अजमेर, रेलवे स्टेशन, जल महल उदयपुर, राष्ट्रपति भवन, जोधपुर का मेहरानगढ़ का किला, अजमेर का किला, जयपुर का हवा महल सहित अन्य पर्यटन स्थल चित्रों के माध्यम से उकेरे गए हैं. जिनकी सुन्दरता देखते ही बन रही है.

पढ़ें- ट्वीट पर गरमाई सियासतः सीएम गहलोत के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नसीहत देना बंद करें, प्रदेश कोरोना विस्फोट को संभालें

प्रवेश द्वार की बढ़ी सुन्दरता

इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के प्रवेश द्वारों को आकर्षक और सुन्दर बनाया जा रहा है. शहर में प्रवेश करने वाले लोग अजमेर की कला एवं संस्कृति से रू-ब-रू होंगे. इसी प्रकार शहर के प्रमुख चौराहों पर भी भित्तिचित्र बनाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.