अजमेर. सुप्रीम कोर्ट से राम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाए जाने को लेकर हुए निर्णय को लेकर विश्व हिंदू परिषद देश में 2 लाख गांव में संतों के साथ मिलकर राम उत्सव मनाएगी. विहिप महासचिव मिलिंद परांडे ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी. परांडे ने कहा कि राम मंदिर न्यास ने अपना बैंक खाता खुलवाया है, लेकिन अभी आर्थिक सहयोग के लिए आह्वान नहीं किया गया है. राम मंदिर निर्माण का कार्य समाज के सहयोग से ही होना चाहिए.
मिलिंद परांडे ने बताया कि राम उत्सव 25 मार्च से 7-8 मार्च को हनुमान जयंती तक मनाया जाएगा. इसके तहत विशाल रथ यात्राओं के माध्यम से 2 लाख गावों तक रामोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज को संगठन से जोड़ने के लिए हित चिंतक अभियान चलाया है, जिसमें 30 लाख लोग हिंदू संगठन के साथ नए जुड़े हैं.
पढ़ें- होली पर मनचलों को जवाब देने के लिए बालिकाओं को दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
परांडे ने सीएए का समर्थन करते हुए कहा कि सीएए किसी की नागरिकता छिनने वाला कानून नहीं है, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक हिन्दू जो भारत में शरण लिए हुए हैं, उन्हें विधि के दायरे में नागरिकता प्रदान करवाने के लिए सीएए कानून बना है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान जो हिंसा दिल्ली में हुई वह सुनियोजित साजिश थी. केंद्र और राज्य सरकार को चाहिए कि वह इस साजिश को बेनकाब कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने बताया कि सीएए के समर्थन में वीएचपी ने बड़े कार्यक्रम किए हैं और अब वीएचपी हॉल मीटिंग के जरिए प्रबोधन के कार्यक्रम भी आयोजित करेगी.
परांडे ने जनसंख्या के सवाल पर कहा कि जो लोग जनसंख्या बढ़ा रहे हैं, उनके बारे में सरकार को सोचना चाहिए कि ऐसे लोगों को सरकारी फायदा और सुविधाए कितनी देनी चाहिए. इस पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज के घरों में जनसंख्या कम हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारी मान्यता है कि हर हिंदू के घर में कम से कम 2 बच्चे तो होने ही चाहिए.