अजमेर. राजगढ़ थाना क्षेत्र अधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई के आत्महत्या का मामला तूल पकड़ चुका है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी ने अजमेर जिला अतिरिक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में सीएम से मामले में निष्पक्ष जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.
कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे को मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी ने सीएम के नाम ज्ञापन दिया है. बातचीत में इंदिरा देवी ने कहा कि राजगढ़ थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई की मौत की सच्चाई सामने आनी चाहिए. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक सीएम से जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन देकर सीएम से निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच सीबीआई से करवानी चाहिए, ताकि निष्पक्ष रूप से जांच की रिपोर्ट और थाना प्रभारी विष्णु दत्त विश्नोई की मौत का सच सामने आ सके.
यह भी पढ़ेंः अजमेरः AAP ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बिजली की दरों को कम करने की मांग
विधायक इंदिरा देवी बावरी ने कहा कि काबिल और ईमानदार पुलिस अफसर की मौत ने पुलिस और राज्य सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आमजन का पुलिस और सरकार पर भरोसा है. ऐसे में पुलिस अफसर के आत्म हत्या के मामले में आमजन के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. विधायक इंदिरा देवी बावरी अजमेर आवश्यक कार्य से आई थी. लिहाजा नागौर जिला मुख्यालय की बजाय उन्होंने अजमेर अतिरिक्त कलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच सीबीआई को देने की मांग की है.
सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ सीआई विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहा कि रामगढ़ सीआई विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले की सीबीआई से जांच होता कि इस पूरे मामले का दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
भाजपा नेत्री व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की निदेशक डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार किस तरह से काम कर रही है, यह हम सबके सामने है. इनकी स्थिति दयनीय से भी बुरी हो गई है, जो एसएचओ राजस्थान के टॉप- 10 में से आते थे. उसे एसएचओ को सरकार ने इतना पीड़ित किया है कि उनको इस तरह का कदम उठाना पड़े. उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, जब पुलिस ऑफिसर की यह स्थिति है तो हम अंदाजा अच्छे से लगा सकते हैं कि आम आदमी की क्या हालत होगी. आज जो हमने भारतीय जनता पार्टी ने ज्ञापन दिया है कि इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कर सीआई विष्णुदत्त विश्नोई को न्याय मिल सके.