अजमेर. बड़ी नागफनी हवामहल क्षेत्र के निवासियों की ओर से पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. स्थानीय क्षेत्र वासियों का कहना है कि वह पिछले तीन-चार सालों से लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यह क्षेत्र ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से यहां पानी नहीं पहुंच पाता अगर क्षेत्रवासी मोटर लगाकर भी पानी भरना चाहे तो जलदाय विभाग उन्हें ऐसा नहीं करने देता तो ऐसे में उनकी पानी की समस्या का समाधान कैसे होगा.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में वो पार्षद से लेकर जलदाय विभाग तक के अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं, लेकिन हर बार सिर्फ उन्हें आश्वासन दिया जाता है किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की जाती है. आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
पढे़ं- हाई सिक्योरिटी जेल में कैदी ने खुदकुशी का किया प्रयास
क्षेत्र में लगातार बनी है पानी की समस्या
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पानी की समस्या लगातार बनी हुई है. जलदाय विभाग उनकी मांगों को अब तक पूरा नहीं कर पाया हैं, क्योंकि ना तो क्षेत्र में नल कनेक्शन है ना ही किसी तरह की पानी की सप्लाई की जाती है. कोरोना माहमारी में वैसे ही आम इंसान परेशान है. अब व्यक्ति को समय पर पानी भी नहीं मिलेगा तो वो कैसे रह पाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद को इस बारे में कई बार चेताया गया, लेकिन अभी तक उन्होंने उनकी मांगों की तरफ किसी प्रकार से कोई ध्यान नहीं दिया है.