अजमेर. रलावता ग्राम से ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर अपना विरोध दर्ज करावाया है. साथ ही कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मांग करते हुए कि ढाणी देवमंड में देवजी मंदिर स्कूल मेला मैदान पर असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. कई बार उनकी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक किसी मामले में कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिसको लेकर सभी ग्रामीण जिला मुख्यालय पर पहुंचे और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया है.
ग्राम रलावता के सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि खसरा नंबर 117 ,179, 180 ,181 लगभग 6 बीघा भूमि पर देवबंद की ढाणी स्थित देव जी महाराज के मंदिर में सरकारी स्कूल का संपूर्ण मेला मैदान है, जो कि सरकारी भूमि है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उस मैदान पर कब्जा कर लिया गया है. पुलिस को भी इस मामले में कई बार बताया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिससे परेशान सभी ग्रामीण जिला मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने अपना विरोध दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि मंदिर में स्कूल की भूमि पर किसी भी व्यक्ति को अतिक्रमण नहीं करने दिया, जाएगा अगर ऐसा होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अजमेर: MDS यूनिवर्सिटी VC रिश्वत मामला, कुलपति सहित तीनों आरोपी 10 सितंबर तक ACB रिमांड पर भेजे गए
इस मौके पर अतिक्रमण द्वारा कच्चा मकान बनाया गया है, जिस पर उसके द्वारा अतिक्रमण किया गया है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से रलावता गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने मुलाकात कर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है, जिस पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने यह मामला एसडीएम को सौंपा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई होगी. वहीं ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद निश्चित हो गए. उन्होंने कहा कि अगर अब भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.