अजमेर. शहर के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क पर मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें में एक वीडियो सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अंबेडकर सर्किल का है. वहीं दूसरा वीडियो गंज थाना क्षेत्र का है.
पहले मामले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अंबेडकर सर्किल पर अचानक एक व्यक्ति हेलमेट से दंपति को पीटने लगा. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं बीच-बचाव कर दंपति को लोगों ने छुड़वाया. दरअसल विवाद की शुरुआत बाइक और कार में मामूली भीडंत के बाद हुई थी. जहां कार चालक आगे चलकर अपनी कार छोड़ वापस लौटता है और बाइक सवार दंपती को पीटने लगता है. वीडियो में महिला पीट रहे युवक से गुहार लगती है, लेकिन मारपीट और विवाद के यह वाक्या लंबा चला.
वहीं चुनावी माहौल होने के चलते अजमेर की सड़कों पर इन दिनों ट्रैफिक पुलिस कम दिखाई देती है. जिस के चलते मामूली विवाद भी मारपीट तक पहुंच गया. घटना एसपी ऑफिस के ठीक पिछे की है. घटना के बाद एक यातायातकर्मी मौके पर पहुंचा और मामला शांति करवाने लगा.
वहीं दूसरा वीडियो गंज थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ लोगों ने मिलकर एक चोर की धुनाई कर दी. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में पहुंचने वाले हजारों जायरीनों को निशाना बनाकर उनकी जेब काटने वाला युवक गुरुवार को आम जनता के हत्थे चढ़ गया. जिसे क्षेत्रवासियों ने पकड़ कर पीटा. मामले की सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को अपने कब्जे में लिया जिसे थाने ले जाया गया है. चोर खानाबदोश बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.