अजमेर. शहर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने फोटो को एडिट कर उसे अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शिकायत पर मामले में पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.
पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती को लगातार वह पैसों के लिए परेशान कर रहा था. इसपर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: प्रतापगढ़ ACB की बड़ी कार्रवाई, 2500 की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार
क्रिश्चियन गंज थाने में तैनात प्रशिक्षु आरपीएस पूनम बरगढ़ ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील बनाने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता की फेसबुक के जरिए हुई थी मुलाकात..
प्रशिक्षु आरपीएस पूनम ने बताया कि पीड़िता की युवक से जान पहचान वर्चुअल माध्यम से हुई थी. पीड़िता ने बताया कि युवक ने उससे काफी पैसे उधार भी ले रखे हैं. जिसको वह देने से इनकार कर रहा है. जिसपर पीड़ित की शिकायत के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
अजमेर में शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला..
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि राहुल नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर उससे 27 लाख रुपये हड़प लिए. वहीं, पीड़िता ने व्हाट्सएप के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जांच में बताया गया है कि बेंगलुरु के रहने वाले राहुल ने उसके साथ पहले दोस्ती की और लंबे समय तक शादी की बात करता रहा है.
पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार उसने अलग-अलग दिनों में 27 लाख रुपए उससे धीरे-धीरे कक ऐंठी है. इसके अलावा जब-जब पीड़िता शादी की बात करती तो युवक उसकी बातों पर ध्यान नहीं देता. जब लगातार उसपर शादी का दबाव डाला गया तो उसने पैसे देने से इंकार कर दिया और उसने अपना नंबर भी ब्लॉक कर दिया. इसको लेकर पीड़िता काफी परेशान है. इसके बाद मामले को लेकर पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: अलवर में ACB की बड़ी कार्रवाईः 3 लाख की रिश्वत लेते DSP और उसका ड्राइवर गिरफ्तार
प्रशिक्षु आरपीएस पूनम ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं युवती से 27 लाख रुपए हड़पने का भी मामला सामने आया है. जहां उसे शादी का झांसा देकर युवक उससे बातचीत करने लगा था और उससे धीरे-धीरे पैसे लेता रहा. जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो पैसे देने से इनकार कर रहा है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, युवक का भी पता लगाया जा रहा है.