ETV Bharat / city

Ajmer Doctor Secures AIR 141: अजमेर के डॉ प्रवीण चारण ने हार नहीं मानी, हासिल की 141 रैंक... पांचवी बार में मिली सफलता - सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2021

पेशे से चिकित्सक प्रवीण चारण ने अति व्यस्त शेड्युल से भी पढ़ाई के लिए समय निकाल लिया. सिविल सर्वेन्ट बनने की ख्वाहिश थी. 4 बार ट्राई किया लेकिन सफलता नहीं लगी. फिर भी हार नहीं मानी और पांचवे अटेम्प्ट में वो हासिल कर ही लिया जिसकी तमन्ना (Ajmer Doctor Secures AIR 141) रखते थे.

Ajmer Doctor Secures AIR 141
अजमेर के डॉ प्रवीण चारण ने हार नहीं मानी
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:08 AM IST

अजमेर. सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम में अजमेर के डॉ प्रवीण चारण ने 141 वी रैंक हासिल (UPSC Ranker Pravin Charan from Ajmer) की है. यूपीएससी में अपनी काबिलियत का लोहा मनाने के बाद मंगलवार देर शाम जब जयपुर से अजमेर पहुंचे तो परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों का तांता लग गया. बधाई देने वाले अपेक्षा से कहीं ज्यादा थे. अजमेर के पंचशील स्थित आवास में लोगों का जमावड़ा लग गया था.

अजमेर में पले बढ़े डॉ चारण: डॉ चारण का जन्म अजमेर में हुआ था. मूलतः उनका परिवार जोधपुर के जाली वाड़ा गांव से है. डॉ प्रवीण चारण केंद्र सरकार की गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में जयपुर में अधिकारी हैं. 2017 में उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज से उन्होंने एमबीबीएस किया (Ajmer Doctor Secures AIR 141) था. इससे पहले नौवीं से बारहवीं तक अजमेर डीएवी स्कूल में पढ़ाई की थी. डॉ प्रवीण चारण के पिता कल्याण सिंह चारण शिक्षक हैं और उनकी माता राज कंवर गृहणी हैं. डॉ प्रवीण चारण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने जीजा संदीप चारण को दिया है.

पढ़ें-Ajmer Boy in UPSC 2021: अजमेर के भविष्य ने यूपीएससी में किया कमाल, पहले अटेम्प्ट में ही मारी बाजी...हासिल की 29वीं रैंक

और यूं लिया फैसला: बातचीत में डॉ प्रवीण चारण ने बताया कि एमबीबीएस के बाद केंद्र सरकार की गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में अधिकारी पद पर नौकरी कर रहे थे. कई मरीजों की गरीबी और अशिक्षा को उन्होंने करीब से देखा. तभी उन्होंने मन बना लिया की उन्हें प्रशासनिक अधिकारी बन कर गरीब और अशिक्षित लोगों की सहायता करनी है. उन्होंने बताया कि नौकरी के बाद 8 घंटे नियमित रूप से उन्होंने कड़ी मेहनत की, लेकिन चार बार वह सफलता से चूक गए. इनमें 3 बार तो वह इंटरव्यू तक पहुंच गए थे. पांचवी बार में उन्होंने 141 वा रैंक हासिल कर साबित कर दिया कि हार के डर से रुकने वालों को मंजिल नही मिलती. बार बार सच्ची लगन से किया गया प्रयास विफल नही होता.

ऐसे किया लक्ष्य हासिल: डॉ प्रवीण चारण बताते है कि UPSC की तैयारी के लिए उन्होंने स्ट्रेटजी बनाई (Tips For UPSC) थी. मिनिमम रिसोर्स और मल्टीपल रिवीजन की रणनीति ने लक्ष्य हासिल करने में मदद की. अच्छी रैंकिंग के बाद डॉ प्रदीप चारण ने भारतीय प्रशासनिक सेवा को चुना है.

अजमेर. सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम में अजमेर के डॉ प्रवीण चारण ने 141 वी रैंक हासिल (UPSC Ranker Pravin Charan from Ajmer) की है. यूपीएससी में अपनी काबिलियत का लोहा मनाने के बाद मंगलवार देर शाम जब जयपुर से अजमेर पहुंचे तो परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों का तांता लग गया. बधाई देने वाले अपेक्षा से कहीं ज्यादा थे. अजमेर के पंचशील स्थित आवास में लोगों का जमावड़ा लग गया था.

अजमेर में पले बढ़े डॉ चारण: डॉ चारण का जन्म अजमेर में हुआ था. मूलतः उनका परिवार जोधपुर के जाली वाड़ा गांव से है. डॉ प्रवीण चारण केंद्र सरकार की गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में जयपुर में अधिकारी हैं. 2017 में उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज से उन्होंने एमबीबीएस किया (Ajmer Doctor Secures AIR 141) था. इससे पहले नौवीं से बारहवीं तक अजमेर डीएवी स्कूल में पढ़ाई की थी. डॉ प्रवीण चारण के पिता कल्याण सिंह चारण शिक्षक हैं और उनकी माता राज कंवर गृहणी हैं. डॉ प्रवीण चारण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने जीजा संदीप चारण को दिया है.

पढ़ें-Ajmer Boy in UPSC 2021: अजमेर के भविष्य ने यूपीएससी में किया कमाल, पहले अटेम्प्ट में ही मारी बाजी...हासिल की 29वीं रैंक

और यूं लिया फैसला: बातचीत में डॉ प्रवीण चारण ने बताया कि एमबीबीएस के बाद केंद्र सरकार की गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में अधिकारी पद पर नौकरी कर रहे थे. कई मरीजों की गरीबी और अशिक्षा को उन्होंने करीब से देखा. तभी उन्होंने मन बना लिया की उन्हें प्रशासनिक अधिकारी बन कर गरीब और अशिक्षित लोगों की सहायता करनी है. उन्होंने बताया कि नौकरी के बाद 8 घंटे नियमित रूप से उन्होंने कड़ी मेहनत की, लेकिन चार बार वह सफलता से चूक गए. इनमें 3 बार तो वह इंटरव्यू तक पहुंच गए थे. पांचवी बार में उन्होंने 141 वा रैंक हासिल कर साबित कर दिया कि हार के डर से रुकने वालों को मंजिल नही मिलती. बार बार सच्ची लगन से किया गया प्रयास विफल नही होता.

ऐसे किया लक्ष्य हासिल: डॉ प्रवीण चारण बताते है कि UPSC की तैयारी के लिए उन्होंने स्ट्रेटजी बनाई (Tips For UPSC) थी. मिनिमम रिसोर्स और मल्टीपल रिवीजन की रणनीति ने लक्ष्य हासिल करने में मदद की. अच्छी रैंकिंग के बाद डॉ प्रदीप चारण ने भारतीय प्रशासनिक सेवा को चुना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.