ETV Bharat / city

RPSC : आज से 24 जून तक कराएं MARKS की री-टोटलिंग... ऐसे करें आवेदन - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने सहायक अभियंता प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य)-2018 के असफल अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की री-टोटलिंग (re-totalling) की सुविधा दी है. अभ्यर्थी मंगलवार से 24 जून तक पुन:गणना के प्रार्थना पत्र दे सकते हैं.

RPSC सहायक अभियंता में री-टोटलिंग, Re-totalling in RPSC Assistant Engineer
सहायक अभियंता परीक्षा के अभ्यर्थी करा सकते हैं री-टोटलिंग
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 12:18 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की सहायक अभियंता (सिविल/ विद्युत/ यांत्रिकी) प्रतियोगी परीक्षा 2018 की मुख्य परीक्षा में असफल रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. आयोग ने अभ्यर्थियों को प्राप्तांक के री-टोटलिंग के लिए एक और अवसर दिया है. जहां अभ्यर्थी मंगलवार से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. 24 जून अंतिम तिथि रखी गई है.

आयोग के मुताबिक सहायक 4 मार्च 2021 को अभियंता मुख्य परीक्षा 2018 का परिणाम जारी किया गया था. असफल अभ्यर्थियों को परीक्षा में मिले अंकों की नियमानुसार री-टोटलिंग कराने के लिए आयोग ने 7 से 27 अप्रैल 2021 तक प्रार्थना पत्र सादा कागज में मांगे गए थे, लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण 17 अप्रैल 2021 से 1 जून तक लॉकडाउन लगा दिया. आयोग ने 15 जून से 24 जून 2021 तक री-टोटलिंग ऑफलाइन आवेदन कराने के लिए अभ्यर्थियों को 10 दिन का समय दिया है.

पढ़ें- राम मंदिर जमीन घोटालाः CM Gehlot ने कहा- देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था आहत, हस्तक्षेप करे केंद्र सरकार

ऐसे करें आवेदन

  • प्राप्तांकों की प्रिंट कॉपी वेबसाइट से लेकर आयोग के सचिव को 25 रुपए प्रति प्रश्न पत्र की दर से भारतीय पोस्टल ऑर्डर के साथ भेजना होगा.
  • उत्तर पुस्तिकाओं में प्राप्त अंकों की री-टोटलिंग के लिए अभ्यार्थी को सादा कागज पर प्रार्थना पत्र देना होगा.
  • अंतिम तिथि 24 जून 2021 के बाद प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • प्रार्थना पत्र में पुनर्गणना के विषयों का स्पष्ट उल्लेख करने के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्रों में री-टोटलिंग करवाई जानी है. शुल्क उसी के अनुरूप प्रस्तुत करना होगा.
  • री इवैल्यूशन उत्तर पुस्तिका का नहीं होगा.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की सहायक अभियंता (सिविल/ विद्युत/ यांत्रिकी) प्रतियोगी परीक्षा 2018 की मुख्य परीक्षा में असफल रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. आयोग ने अभ्यर्थियों को प्राप्तांक के री-टोटलिंग के लिए एक और अवसर दिया है. जहां अभ्यर्थी मंगलवार से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. 24 जून अंतिम तिथि रखी गई है.

आयोग के मुताबिक सहायक 4 मार्च 2021 को अभियंता मुख्य परीक्षा 2018 का परिणाम जारी किया गया था. असफल अभ्यर्थियों को परीक्षा में मिले अंकों की नियमानुसार री-टोटलिंग कराने के लिए आयोग ने 7 से 27 अप्रैल 2021 तक प्रार्थना पत्र सादा कागज में मांगे गए थे, लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण 17 अप्रैल 2021 से 1 जून तक लॉकडाउन लगा दिया. आयोग ने 15 जून से 24 जून 2021 तक री-टोटलिंग ऑफलाइन आवेदन कराने के लिए अभ्यर्थियों को 10 दिन का समय दिया है.

पढ़ें- राम मंदिर जमीन घोटालाः CM Gehlot ने कहा- देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था आहत, हस्तक्षेप करे केंद्र सरकार

ऐसे करें आवेदन

  • प्राप्तांकों की प्रिंट कॉपी वेबसाइट से लेकर आयोग के सचिव को 25 रुपए प्रति प्रश्न पत्र की दर से भारतीय पोस्टल ऑर्डर के साथ भेजना होगा.
  • उत्तर पुस्तिकाओं में प्राप्त अंकों की री-टोटलिंग के लिए अभ्यार्थी को सादा कागज पर प्रार्थना पत्र देना होगा.
  • अंतिम तिथि 24 जून 2021 के बाद प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • प्रार्थना पत्र में पुनर्गणना के विषयों का स्पष्ट उल्लेख करने के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्रों में री-टोटलिंग करवाई जानी है. शुल्क उसी के अनुरूप प्रस्तुत करना होगा.
  • री इवैल्यूशन उत्तर पुस्तिका का नहीं होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.