अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के सिने वर्ल्ड इलाके में सुबह के समय एक अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. क्षेत्रवासियों ने लाश को देखकर तुरंत क्रिश्चियन थाना पुलिस को सूचना दी.
वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लिया और जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मौके पर पहुंचे एएसआई उगमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में एक लाश मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर हम मौके पर पहुंचे है. वहीं अभी तक मृतक के नाम का पता नहीं चल पाया है.
पढें- डूंगरपुरः फांसी के फंदे से लटकी मिली महिला की लाश, पीहर पक्ष ने मौत पर जताया संदेह
आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार मृतक व्यक्ति चायवाले के यहां काम करता था और इलाके में कई बार घूमता हुआ दिखाई देता था. मृतक का नाम लोग गोपाल बता रहे हैं. पुलिस कर्मी ने बताया की मृतक की जल्द शिनाख्त की जाएगी. साथ ही मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगा.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त जारी है. इसके अलावा मृतक के आसपास बीयर की खाली बोतलें भी मिली है, जिससे अनुमानित तौर पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक शराब का सेवन भी करता था. बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की शिनाख्त कर रही है. वहीं मृतक का नाम पता लगाने और उसके परिवार तक पहुंचने में लगी है.