अजमेर. शहर में आयुर्वेद निदेशालय भवन के बाहर बेरोजगार नर्सेज के धरने को 8 दिन बीत चुके हैं. लेकिन बेरोजगार नर्सेज की एक सूत्रीय मांग पर विभाग और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रहा है. धरना स्थल पर बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज ने सरकार और विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि की कामना करते हुए यज्ञ किया.
बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज 550 पदों के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे हैं. लंबे समय से आयुर्वेद बेरोजगार नर्सेज को भर्ती का इंतजार है. नर्स कंपाउंडर के 550 पदों के लिए सीएम की घोषणा के अनुरूप वित्तीय स्वीकृति भी 5 माह पहले जारी हो चुकी है. बावजूद इसके विज्ञापन जारी नहीं किया गया है.
सीएम की घोषणा के बाद बेरोजगार नर्सेज को उम्मीद जगी है. लेकिन विज्ञापन जारी होने में हो रही देरी की वजह से आयुर्वेद बेरोजगार नर्सेज में कई तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो गई है जिस कारण उन्हें 550 पदों के लिए विज्ञप्ति शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर आयुर्वेद निदेशालय की चौखट पर धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा है.
पढ़ें- दौसा : प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट
बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज ने बताया कि 2014 से पहले और बाद में अभ्यार्थियों ने नर्सेज कोर्स किया. भर्ती नहीं होने से कोर्स करने के बाद भी नर्सेज को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है. 8 दिन से अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे है. इस दौरान विभाग के कई आला अधिकारियों से 550 पदों की भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी करने के संदर्भ में बातचीत भी हुई लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला.
उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग के अधिकारियों को ईश्वर से सद्बुद्धि की कामना करते हुए सद्बुद्धि यज्ञ किया जा रहा है. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है कि सरकार जल्द ही 550 पदों के लिए विज्ञापन जारी करें.