ETV Bharat / city

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कारपेट पर गिरे, उठकर अधिकारियों को लगाई फटकार - Administration campaigns with cities

शनिवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अजमेर में जवाहर रंगमंच पर कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान सीढ़ियां चढ़ने से पहले ही वे लड़खड़ा गये और गिर पड़े. साथ चल रहे अधिकारी ने उन्हें उठाया. उठने के बाद मंत्रीजी ने महिला अधिकारी को लताड़ पिलाई.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 10:52 PM IST

अजमेर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शनिवार को अजमेर के जवाहर रंगमंच की सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले ही गिर पड़े. धारीवाल के साथ चल रहे अधिकारियों ने उन्हें उठाया. उठने के बाद धारीवाल ने महिला पुलिस अधिकारी को जमकर फटकारा. बाद में वे मंच पर पहुंचे. हालांकि धारीवाल को गिरने से गंभीर चोट नहीं लगी.

शनिवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जवाहर रंगमंच पर नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिकाओं के साथ ही यूआईटी और अजमेर विकास प्राधिकरण के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे थे.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल गिरे, अधिकारियों को फटकारा

प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021

कार्यशाला में धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार 2 अक्टूबर को प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 शुरू करेगी. अभियान के तहत स्थानीय निकाय क्षेत्रों में 10 लाख पट्टे देने का लक्ष्य रखा गया है. व्यवसायिक पट्टे भी दिए जाएंगे.

पढ़ें- राहुल गांधी का संदेश लेकर जयपुर आ रहे वेणुगोपाल-माकन, मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कई मंत्रियों से लिए जा सकते हैं इस्तीफे

यूडीएच मंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से आमजन की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए ईमानदारी से काम करने की अपील की. धारीवाल ने कहा कि उचित दस्तावेजों के साथ आवेदन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पट्टा बनना चाहिए. कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए अभियान के समस्त कार्य ऑनलाइन करवाए जाएंगे.

प्रशासन शहरों के संग अभियान की दी जानकारी

स्थानीय स्तर पर निकायों को समस्त कार्य की योजना तथा समय निर्धारण तय कर राज्य सरकार को भेजना चाहिए. सरकार की ओर से जन उपयोगी कार्यों के सरलीकरण के लिए समय-समय पर सर्कुलर निकाले गए हैं. इन के माध्यम से आमजन के कार्य को प्राथमिकता से किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कई नियमों एवं कानूनों में शिथिलता प्रदान की गई है. पट्टों के प्रारूप में सभी सरलीकरण किया गया है. निकाय स्तर पर एंपावर्ड कमेटी गठित करके उसे पर्याप्त शक्तियां प्रदान करने की योजना से स्थानीय स्तर पर ही प्रकरणों का निस्तारण किया जा सकेगा. इस बार राज्य सरकार आवासीय के साथ ही व्यवसायिक एवं अन्य पट्टे भी जारी करेगी.

अजमेर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शनिवार को अजमेर के जवाहर रंगमंच की सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले ही गिर पड़े. धारीवाल के साथ चल रहे अधिकारियों ने उन्हें उठाया. उठने के बाद धारीवाल ने महिला पुलिस अधिकारी को जमकर फटकारा. बाद में वे मंच पर पहुंचे. हालांकि धारीवाल को गिरने से गंभीर चोट नहीं लगी.

शनिवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जवाहर रंगमंच पर नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिकाओं के साथ ही यूआईटी और अजमेर विकास प्राधिकरण के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे थे.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल गिरे, अधिकारियों को फटकारा

प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021

कार्यशाला में धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार 2 अक्टूबर को प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 शुरू करेगी. अभियान के तहत स्थानीय निकाय क्षेत्रों में 10 लाख पट्टे देने का लक्ष्य रखा गया है. व्यवसायिक पट्टे भी दिए जाएंगे.

पढ़ें- राहुल गांधी का संदेश लेकर जयपुर आ रहे वेणुगोपाल-माकन, मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कई मंत्रियों से लिए जा सकते हैं इस्तीफे

यूडीएच मंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से आमजन की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए ईमानदारी से काम करने की अपील की. धारीवाल ने कहा कि उचित दस्तावेजों के साथ आवेदन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पट्टा बनना चाहिए. कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए अभियान के समस्त कार्य ऑनलाइन करवाए जाएंगे.

प्रशासन शहरों के संग अभियान की दी जानकारी

स्थानीय स्तर पर निकायों को समस्त कार्य की योजना तथा समय निर्धारण तय कर राज्य सरकार को भेजना चाहिए. सरकार की ओर से जन उपयोगी कार्यों के सरलीकरण के लिए समय-समय पर सर्कुलर निकाले गए हैं. इन के माध्यम से आमजन के कार्य को प्राथमिकता से किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कई नियमों एवं कानूनों में शिथिलता प्रदान की गई है. पट्टों के प्रारूप में सभी सरलीकरण किया गया है. निकाय स्तर पर एंपावर्ड कमेटी गठित करके उसे पर्याप्त शक्तियां प्रदान करने की योजना से स्थानीय स्तर पर ही प्रकरणों का निस्तारण किया जा सकेगा. इस बार राज्य सरकार आवासीय के साथ ही व्यवसायिक एवं अन्य पट्टे भी जारी करेगी.

Last Updated : Jul 24, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.