अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स मुबारक के मौके पर सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की तरफ से चादर पेश की गई. ख्वाजा गरीब नवाज के 809 व उर्स मुबारक के अवसर पर सबसे पहले शिवसेना पार्टी की तरफ से उद्धव ठाकरे ने ख्वाजा के उर्स में चादर भेजी. यह चादर महाराष्ट्र के युवा नेता राहुल कनाल अपनी पूरी टीम के साथ अजमेर शरीफ लेकर पहुंचे.
जहां उन्होंने दरगाह के निजाम गेट से चादर को अपने सर पर रख कर पूरी टीम के साथ दरबारे गरीब नवाज में हाजिरी दी. वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए राहुल ने कहा कि चादर पेश कर देश मे अमन चैन की दुआ मांगी और शिव सेना पार्टी की मजबूती कि कामना की. ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के दौरान हर साल उद्धव ठाकरे की तरफ से चादर पेश की जाती है.
पढ़ें: अजमेर डिप्टी मेयर चुनाव: कांग्रेस-भाजपा, दो निर्दलीयों समेत चार के नामांकन दाखिल
इस बार भी उर्स शुरू होने से पहले ही उद्धव ठाकरे की ओर से दरगाह शरीफ में चादर पेश की गई. जहां सोमवार झंडे की रस्म के साथ में ही उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी, उससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से चादर पेश की गई है. जहां महाराष्ट्र के युवा शिवसेना के नेता राहुल कुणाल दरगाह शरीफ में पहुंचे. जहां उनका इस्तकबाल किया गया. उसके बाद बारगाह ए गरीब नवाज में उद्धव की ओर से भेजी गई चादर को पेश कर देश में अमन शांति की दुआ मांगी गई. खादीम आदिल चिश्ती की ओर से दरगाह में राहुल कुणाल की और से चादर पेश की गई.