अजमेर. दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इन-दिनों पुलिस एक अभियान चला रहा है. जिसके तहत मंगलवार को अलवर गेट थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो वाहन चोर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनसे चोरी के साथ 7 बाइक को भी बरामद किया है. वहीं पुलिस मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए अभियान के तहत वाहन चोर नसीराबाद भवानी खेड़ा निवासी भवानी सिंह, गेगल गुड्डा निवासी कालू को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस पड़ताल में चोरों ने वाहन चोरी करना कबूल किया है. इस दौरान उन्होंने सात बाइक बरामद की है.
कप्तान ने बताया कि 23 जनवरी को पहाड़गंज नई बस्ती निवासी तरुण सैनी अलवर गेट थाने पर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वहीं पुलिस ने सेन की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू कर दी थी, वहीं मुखबिर की सूचना पर भवानी सिंह कालू सिंह को हिरासत में लिया है. पुलिस ने पड़ताल में आरोपियों से वाहन चोरी की वारदात अंजाम देना कबूल किया है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने किसान आंदोलन पर एक के बाद एक ट्वीट करके मोदी सरकार पर साधा निशाना
पुर्जा-पुर्जा कर देते थे वाहन का
पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस पड़ताल में सामने आया कि भवानी सिंह रावत शहर में अलग-अलग स्थान से बाइक और स्कूटर की चोरी की वारदात अंजाम देने के बाद अपने मिस्त्री कालू रावत को सस्ते दाम में बेचान कर देता था, वाहन में से. मिस्त्री कालू रावत चोरी के वाहनों के पार्ट्स निकालकर महंगे दामो में रिपेयरिंग के लिए आने वाली बाइक में लगा देता था.