अजमेर. जिले में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले सटोरियों के खिलाफ जिला पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई के दौरान अजमेर पुलिस ने शनिवार रात को आईपीएल क्रिकेट मैच सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस पर सट्टा लगाने की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की. इसके बाद गंज थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम की ओर से की गई इस संयुक्त कार्रवाई में राधा विहार कॉलोनी पर दबिश दी गई.
जहां दो लोगों को पुलिस ने 1 करोड़ 11 लाख 17 हजार 101 रुपए की राशि, दो लैपटॉप, 9 मोबाइल हैंडसेट और अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि गंज थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई में पुष्कर रोड निवासी पीयूष और शांति पुरा निवासी दिनेश को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: जयपुर : मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन दोनों के कब्जे से पुलिस ने एलईडी टीवी, दो लैपटॉप, 9 मोबाइल हैंडसेट, एक कंप्यूटर माउस एक एक्सटेंशन बोर्ड, दो लैपटॉप चार्जर, चार मोबाइल फोन चार्जर एक कैलकुलेटर और एक हिसाब की कॉपी जप्त की है. इसके साथ ही लैपटॉप पर 21 मार्च से लेकर अब तक खेले गए अलग-अलग मैच में लगाए गए सट्टे का हिसाब है.
यह हिसाब कुल एक करोड़ 11 लाख 17 हजार 101 का है. पुलिस टीम का गठन एडिशनल एसपी सीताराम प्रजापत डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में किया गया था. जिसमें गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह जिला स्पेशल टीम के प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा सहित कई अन्य शामिल थे.