ETV Bharat / city

अजमेर में पीट-पीटकर हत्या का मामला : पाइप चोरी के शक में युवक की हत्या के आरोपी दो भाई गिरफ्तार - Brothers arrested in Ajmer murder case

अजमेर के अलवर गेट थाना इलाके के धोला भाटा चौहानों का बेरा निवासी विनोद चौहान की हत्या के आरोप में वार्ड 46 के पार्षद प्रत्याशी धर्मेंद्र नागवाल और उसके भाई कुलदीप नागवाल को पुलिस ने गिरफ्तार (Two brothers arrested for killing a man) कर लिया है. दोनों भाइयों ने चोरी का आरोप लगाकर विनोद की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

murder on suspicion of theft
अजमेर में पीट-पीटकर हत्या
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:54 PM IST

अजमेर. शहर के धोला भाटा में चौहानों का कुआं इलाके में 11 दिसंबर को चोरी के शक में विनोद नाम के युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र नागवाल और उसके भाई कुलदीप नागवाल को गिरफ्तार (Brothers arrested in Ajmer murder case ) कर लिया है.

आरोपी धर्मेंद्र और कुलदीप धोला भाटा स्थित चौहानों का कुआं क्षेत्र के निवासी हैं. मृतक विनोद चौहान के भाई प्रमोद चौहान ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र और कुलदीप 11 दिसंबर को पड़ोस में रहने वाले विनोद चौहान के घर गए. इस दौरान विनोद के परिजन बारात में नागौर गए हुए थे. धर्मेंद्र, उसके बेटे गौरव और भाई कुलदीप तीनों ने विनोद पर पाइप चोरी का आरोप लगाया और उसे अपने साथ ले गए.

पीट कर घर छोड़ गए

शाम लगभग 5:30 बजे धर्मेंद्र विनोद को छोड़ गया. उसने विनोद के पिता से कहा कि विनोद के सिर पर चोट आई है. विनोद का इलाज कराकर पट्टी करा दी है. सुबह जब विनोद का भाई प्रमोद नागौर से लौटा और उसने विनोद को कमरे में जाकर देखा तो वह मृत मिला. प्रमोद का आरोप है कि वार्ड 46 से पार्षद प्रत्याशी धर्मेंद्र नागवाल उसके बेटे गौरव नागवाल और भाई कुलदीप नागवाल ने विनोद की पीट-पीटकर हत्या (lynching in Ajmer ) की है.

पढ़ें - Fraud in Jodhpur : पुलिस अधिकारी बन जमीन बेचने के नाम पर 21 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार...

पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

विनोद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसके सिर पर गहरी चोट आने की जानकारी सामने आई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस धर्मेंद्र के बेटे गौरव की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

चोरी के शक में पीटा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका कंस्ट्रक्शन का कार्य है. कंस्ट्रक्शन का कुछ सामान पास में स्थित पुराने मकान पर पड़ा रहता है. पड़ोस में रहने वाले विनोद चौहान पर पाइप चोरी का शक था. 11 दिसंबर को आरोपी विनोद को उसके घर से अपने पुराने मकान पर ले गए. जहां लोहे की रॉड से विनोद के साथ मारपीट (murder on suspicion of theft) की. इस दौरान सिर में गहरी चोट लग गई. आरोपियों ने जख्मी विनोद का जेएलएन अस्पताल में इलाज करवा कर उसे उसके घर ले जाकर सुला दिया था.

अजमेर. शहर के धोला भाटा में चौहानों का कुआं इलाके में 11 दिसंबर को चोरी के शक में विनोद नाम के युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र नागवाल और उसके भाई कुलदीप नागवाल को गिरफ्तार (Brothers arrested in Ajmer murder case ) कर लिया है.

आरोपी धर्मेंद्र और कुलदीप धोला भाटा स्थित चौहानों का कुआं क्षेत्र के निवासी हैं. मृतक विनोद चौहान के भाई प्रमोद चौहान ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र और कुलदीप 11 दिसंबर को पड़ोस में रहने वाले विनोद चौहान के घर गए. इस दौरान विनोद के परिजन बारात में नागौर गए हुए थे. धर्मेंद्र, उसके बेटे गौरव और भाई कुलदीप तीनों ने विनोद पर पाइप चोरी का आरोप लगाया और उसे अपने साथ ले गए.

पीट कर घर छोड़ गए

शाम लगभग 5:30 बजे धर्मेंद्र विनोद को छोड़ गया. उसने विनोद के पिता से कहा कि विनोद के सिर पर चोट आई है. विनोद का इलाज कराकर पट्टी करा दी है. सुबह जब विनोद का भाई प्रमोद नागौर से लौटा और उसने विनोद को कमरे में जाकर देखा तो वह मृत मिला. प्रमोद का आरोप है कि वार्ड 46 से पार्षद प्रत्याशी धर्मेंद्र नागवाल उसके बेटे गौरव नागवाल और भाई कुलदीप नागवाल ने विनोद की पीट-पीटकर हत्या (lynching in Ajmer ) की है.

पढ़ें - Fraud in Jodhpur : पुलिस अधिकारी बन जमीन बेचने के नाम पर 21 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार...

पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

विनोद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसके सिर पर गहरी चोट आने की जानकारी सामने आई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस धर्मेंद्र के बेटे गौरव की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

चोरी के शक में पीटा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका कंस्ट्रक्शन का कार्य है. कंस्ट्रक्शन का कुछ सामान पास में स्थित पुराने मकान पर पड़ा रहता है. पड़ोस में रहने वाले विनोद चौहान पर पाइप चोरी का शक था. 11 दिसंबर को आरोपी विनोद को उसके घर से अपने पुराने मकान पर ले गए. जहां लोहे की रॉड से विनोद के साथ मारपीट (murder on suspicion of theft) की. इस दौरान सिर में गहरी चोट लग गई. आरोपियों ने जख्मी विनोद का जेएलएन अस्पताल में इलाज करवा कर उसे उसके घर ले जाकर सुला दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.