अजमेर. जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में 12 और 16 अक्टूबर को मिले दो अलग-अलग शवों की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 12 अक्टूबर को भिनाय क्षेत्र की पहाड़ियों में पाई गई युवती के शव मामले में उसके पूर्व पति को गिरफ्तार किया है.
भिनाय थानाधिकारी ने क्या बताया
इस मामले में भिनाय थाना अधिकारी धर्मपाल मीणा ने बताया कि मृतक युवती का पूर्व पति उसे बाइक पर बैठा कर पडाड़ियों पर करीब पांच सौ मीटर की ऊंचाई पर ले गया था. जिसके बाद दोनों के बीच मोबाइल की बात को लेकर झगड़ा हुआ. इस मौके पर युवती के पति ने पत्नी की गर्दन को मरोड़कर उसकी हत्या कर दी थी.
पढ़ें. लंबे इंतजार के बाद जयपुर-सीकर रेल लाइन पर दौड़ेगी ट्रेन, 21 अक्टूबर को होगा 'डेमू ट्रेन' का शुभारंभ
उदयगढ़ खेड़ की थी रहने वाली
पुलिस ने बताया कि मृत युवती की पहचान उसके कपड़े और कमर में बंधी ताबीज से की गई थी. जिसके बाद छानबीन में सामने आया था कि युवती भिनाय थाना क्षेत्र के उदयगढ़ खेड़ा की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया कि मृत युवती के परिजनों ने बताया था कि युवती पिछले एक महीने से घर से लापता थी. जिसकी काफी तलाश की गई थी लेकिन वह नहीं मिली. बाद में परिजनों ने भिनाय थाने में 28 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पढ़ें. सरकार के फैसले का करेंगे कानूनी अध्ययन और प्रतिकार: सतीश पूनिया
वहीं 16 अक्टूबर को भिनाय के चापानेरी गांव के जंगल में मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने उसी की प्रेमिका और उसके और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृत युवक का नाम कालू तेली है.
थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने बताया कि कालू की हत्या के मामले में उसी की प्रेमिका ने अपने देवर के साथ मिलकर पुराने प्रेमी कालू को चाकूनुमा हथियार से ताबतोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी युवती शादी के बाद अपने ही देवर से प्रेम करने लगी थी.
मृतक के भाई ने क्या कहा था
इस मामले में मृतक के भाई ने बताया था कि रात में कालू घर से बाहर गया था और उसने वापस आने को भी कहा था. लेकिन दूसरे दिन वह सुबह तक नहीं लौटा. परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई थी. बता दें,कि भिनाय पुलिस ने 1 हफ्ते में ही दोनों ही मर्डर्स की गुत्थी सुलझाई है.