ETV Bharat / city

अजमेरः भिनाय में एक हफ्ते में दो ब्लाइंड मर्डर, दोनों का खुलासा - भिनाय मर्डर केस

भिनाय पुलिस ने 12 और 16 अक्टूबर को हुए अलग-अलग मर्डर्स की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने 12 अक्टूबर को हुए युवती के मर्डर में उसके पूर्व पति को गिरफ्तार किया है. वहीं,16 अक्टूबर को युवक के मर्डर केस में युवती और उसके देवर को गिरफ्तार किया गया है.

भिनाय में डबल मर्डर,Double murder in Bhinay
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:29 PM IST

अजमेर. जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में 12 और 16 अक्टूबर को मिले दो अलग-अलग शवों की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 12 अक्टूबर को भिनाय क्षेत्र की पहाड़ियों में पाई गई युवती के शव मामले में उसके पूर्व पति को गिरफ्तार किया है.

भिनाय पुलिस ने सुलझाई डबल मर्डर केस की गुत्थी

भिनाय थानाधिकारी ने क्या बताया

इस मामले में भिनाय थाना अधिकारी धर्मपाल मीणा ने बताया कि मृतक युवती का पूर्व पति उसे बाइक पर बैठा कर पडाड़ियों पर करीब पांच सौ मीटर की ऊंचाई पर ले गया था. जिसके बाद दोनों के बीच मोबाइल की बात को लेकर झगड़ा हुआ. इस मौके पर युवती के पति ने पत्नी की गर्दन को मरोड़कर उसकी हत्या कर दी थी.

पढ़ें. लंबे इंतजार के बाद जयपुर-सीकर रेल लाइन पर दौड़ेगी ट्रेन, 21 अक्टूबर को होगा 'डेमू ट्रेन' का शुभारंभ

उदयगढ़ खेड़ की थी रहने वाली

पुलिस ने बताया कि मृत युवती की पहचान उसके कपड़े और कमर में बंधी ताबीज से की गई थी. जिसके बाद छानबीन में सामने आया था कि युवती भिनाय थाना क्षेत्र के उदयगढ़ खेड़ा की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया कि मृत युवती के परिजनों ने बताया था कि युवती पिछले एक महीने से घर से लापता थी. जिसकी काफी तलाश की गई थी लेकिन वह नहीं मिली. बाद में परिजनों ने भिनाय थाने में 28 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

पढ़ें. सरकार के फैसले का करेंगे कानूनी अध्ययन और प्रतिकार: सतीश पूनिया

वहीं 16 अक्टूबर को भिनाय के चापानेरी गांव के जंगल में मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने उसी की प्रेमिका और उसके और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृत युवक का नाम कालू तेली है.

थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने बताया कि कालू की हत्या के मामले में उसी की प्रेमिका ने अपने देवर के साथ मिलकर पुराने प्रेमी कालू को चाकूनुमा हथियार से ताबतोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी युवती शादी के बाद अपने ही देवर से प्रेम करने लगी थी.

पढ़ें. हाइब्रिड मेयर' चुनने को लेकर यूडीएच मंत्री ने दिया 'संभावनाओं' का तर्क, विपक्ष ने कहा - काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है

मृतक के भाई ने क्या कहा था

इस मामले में मृतक के भाई ने बताया था कि रात में कालू घर से बाहर गया था और उसने वापस आने को भी कहा था. लेकिन दूसरे दिन वह सुबह तक नहीं लौटा. परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई थी. बता दें,कि भिनाय पुलिस ने 1 हफ्ते में ही दोनों ही मर्डर्स की गुत्थी सुलझाई है.

अजमेर. जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में 12 और 16 अक्टूबर को मिले दो अलग-अलग शवों की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 12 अक्टूबर को भिनाय क्षेत्र की पहाड़ियों में पाई गई युवती के शव मामले में उसके पूर्व पति को गिरफ्तार किया है.

भिनाय पुलिस ने सुलझाई डबल मर्डर केस की गुत्थी

भिनाय थानाधिकारी ने क्या बताया

इस मामले में भिनाय थाना अधिकारी धर्मपाल मीणा ने बताया कि मृतक युवती का पूर्व पति उसे बाइक पर बैठा कर पडाड़ियों पर करीब पांच सौ मीटर की ऊंचाई पर ले गया था. जिसके बाद दोनों के बीच मोबाइल की बात को लेकर झगड़ा हुआ. इस मौके पर युवती के पति ने पत्नी की गर्दन को मरोड़कर उसकी हत्या कर दी थी.

पढ़ें. लंबे इंतजार के बाद जयपुर-सीकर रेल लाइन पर दौड़ेगी ट्रेन, 21 अक्टूबर को होगा 'डेमू ट्रेन' का शुभारंभ

उदयगढ़ खेड़ की थी रहने वाली

पुलिस ने बताया कि मृत युवती की पहचान उसके कपड़े और कमर में बंधी ताबीज से की गई थी. जिसके बाद छानबीन में सामने आया था कि युवती भिनाय थाना क्षेत्र के उदयगढ़ खेड़ा की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया कि मृत युवती के परिजनों ने बताया था कि युवती पिछले एक महीने से घर से लापता थी. जिसकी काफी तलाश की गई थी लेकिन वह नहीं मिली. बाद में परिजनों ने भिनाय थाने में 28 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

पढ़ें. सरकार के फैसले का करेंगे कानूनी अध्ययन और प्रतिकार: सतीश पूनिया

वहीं 16 अक्टूबर को भिनाय के चापानेरी गांव के जंगल में मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने उसी की प्रेमिका और उसके और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृत युवक का नाम कालू तेली है.

थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने बताया कि कालू की हत्या के मामले में उसी की प्रेमिका ने अपने देवर के साथ मिलकर पुराने प्रेमी कालू को चाकूनुमा हथियार से ताबतोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी युवती शादी के बाद अपने ही देवर से प्रेम करने लगी थी.

पढ़ें. हाइब्रिड मेयर' चुनने को लेकर यूडीएच मंत्री ने दिया 'संभावनाओं' का तर्क, विपक्ष ने कहा - काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है

मृतक के भाई ने क्या कहा था

इस मामले में मृतक के भाई ने बताया था कि रात में कालू घर से बाहर गया था और उसने वापस आने को भी कहा था. लेकिन दूसरे दिन वह सुबह तक नहीं लौटा. परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई थी. बता दें,कि भिनाय पुलिस ने 1 हफ्ते में ही दोनों ही मर्डर्स की गुत्थी सुलझाई है.

Intro:भिनाय, अजमेर
भिनाय थाना क्षेत्र की पहाड़ियों में आज एक युवती का करीब एक महीने पुराना शव क्षत विक्षत हालत में पहाड़ियों के बीचों बीच करीब पांच सौ फुट की ऊँचाई पर मिला , भिनाय थाना अधिकारी धर्मपाल मीणा ने बताया कि भिनाय के पूर्व सरपंच तुलसी राम खीची ने जंगल मे एक महिला के शव मिलने की सूचना दी सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया मोके पर केकड़ी सी ओ राजेश वर्मा FSL टीम ने मौके पर पहुच कर आस पास से सबूत जुटाए शव को आस पास के ग्रामीणो की मदद से पहचान करवाई गई मृतक युवती की पहचान उसके कपड़े व कमर में बंधे ताबीज से हुई व मृतक भिनाय थाना क्षेत्र के उदयगढ़ खेड़ा की रहने वाली थी परिजनों ने बताया कि युवती पिछेल एक महीने से घर से लापता थी जिसकी घर ने काफी तलाश की लेकिन व नही मिली बाद में परिजनों ने भिनाय थाने में 28 सितम्बर को गुमसुदगी दर्ज करवाई प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा देखा जा रहा था भिनाय थाना अधिकारी धर्मपाल मीणा अपनी टीम के साथ बारीकी से मामले की जांच करते हुए हत्या के आरोप में उसी के पूर्व पति को गिरफ्तार किया पूर्व पति उसे बाइक पर बैठा कर पडाडियो के ओर ले गया और पहाड़ी से करीब पांच सौ मीटर की ऊँचाई पर ले गया और ओर दोनों के बीच मोबाइल की बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसकी बाद पत्नी की गर्दन मरोड़कर उसकी हत्या कर दी थी तो वही दूसरी ओर
...भिनाय के चापानेरी गांव के जंगल में एक युवक का शव मिला है, जैसे ही घटना की सूचना ग्रामीणो की मिली तो घटना स्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया.ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लिया,मृतक युवक की शिनाख्त कालू तेली निवासी चापानेरी के रूप मे हुई. मौके पर एक बाइक व पानी की बोतल साथ मे शराब के पव्वा मोबाइल की बैटरी मिली है मृतक के भाई ने बताया कि रात में कालू घर से बाहर जाकर आने की बोल कर गया जो दूसरे दिन तक सुबह तक नही लौटा , परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, घटनास्थल पर केकड़ी CO राजेश वर्मा भी मौके पर पहुच गए अजमेर से एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर शव के आस पास से मिली हुई वस्तुओं को कब्जे में लिया ओर जांच की मात्र एक हफ्ते में उसका भी खुलासा हो गया थाना अधिकारी धर्मराज मीणा ने बताया कि कालू की हत्या के मामले में उसी की प्रेमिका ने अपने देवर के साथ साथ मिलकर पुराने प्रेमी कालू को चाकूनुमा हथियार से ताबतोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया आरोपी युवती शादी के बाद अपने ही देवर से प्रेम करने लगी थी जिसकी भनक देवर को लगने पर दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया... तो वही भिनाय पुलिस ने 1 हफ्ते में 2 मर्डर दोनों ब्लाइंड मर्डर थे जिनका खुलासा कर अपराधियों में भय का माहौल बना दिया थानाधिकारी ने कहा कि पुलिस हमेशा आमजन के सहयोग से ही सफल हो पाई और वह हमेशा आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर की कहावत पर खरे उतरेंगे
Body:बाईट-धर्मपाल मीणा--थानाधिकारी भिनायConclusion:सवांददाता
प्रवीन धोधावत
भिनाय ---(अजमेर)
मो.9829633730
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.