ETV Bharat / city

अजमेर : नसीराबाद में शार्ट सर्किट के कारण ट्रोले में लगी आग - Nasirabad truck fire

सदर थाना इलाके के रामसर सनोंद मार्ग पर स्थित मिनरल्स फैक्टरी के बाहर खड़े ट्रोले के केबिन में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. जानकारी के अनुसार आग के चपेट में आया ट्रोला रामसर के निकट स्थित मिनरल्स फैक्टरी पर पाउडर भरने के लिये आया था.

Nasirabad truck caught fire
शार्ट सर्किट के कारण ट्रोले में लगी आग
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:33 PM IST

नसीराबाद(अजमेर). सदर थाना इलाके के रामसर सनोंद मार्ग पर स्थित मिनरल्स फैक्टरी के बाहर खड़े ट्रोले के केबिन में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. जानकारी के अनुसार आग के चपेट में आया ट्रोला रामसर के निकट स्थित मिनरल्स फैक्टरी पर पाउडर भरने के लिये आया था.

ट्रोला चालक ने सुविधा के अनुसार ट्रोले को फैक्टरी के बाहर ही पार्क कर दिया था. लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक ट्रॉले के कैबिन से धुंआ निकलने लगा. बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रोले के केबिन में आग लग जाने से केबिन धू-धू कर जल गया.

पढ़ें- राजस्थान : उदयपुर में खड़े ट्रक की कंटेनर से भिड़ंत, चालक और खलासी जिंदा जले

ट्रोले में लगी आग को देखकर फैक्टरी कर्मचारियों व ग्रामीण इकट्ठे हुए और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. फैक्ट्री स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया. गनीमत रही कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. ट्रॉले के चालक परिचालक सुरक्षित हैं. ट्रोला नसीराबाद से पाउडर भर कर गुजरात जा रहा था.

नसीराबाद(अजमेर). सदर थाना इलाके के रामसर सनोंद मार्ग पर स्थित मिनरल्स फैक्टरी के बाहर खड़े ट्रोले के केबिन में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. जानकारी के अनुसार आग के चपेट में आया ट्रोला रामसर के निकट स्थित मिनरल्स फैक्टरी पर पाउडर भरने के लिये आया था.

ट्रोला चालक ने सुविधा के अनुसार ट्रोले को फैक्टरी के बाहर ही पार्क कर दिया था. लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक ट्रॉले के कैबिन से धुंआ निकलने लगा. बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रोले के केबिन में आग लग जाने से केबिन धू-धू कर जल गया.

पढ़ें- राजस्थान : उदयपुर में खड़े ट्रक की कंटेनर से भिड़ंत, चालक और खलासी जिंदा जले

ट्रोले में लगी आग को देखकर फैक्टरी कर्मचारियों व ग्रामीण इकट्ठे हुए और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. फैक्ट्री स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया. गनीमत रही कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. ट्रॉले के चालक परिचालक सुरक्षित हैं. ट्रोला नसीराबाद से पाउडर भर कर गुजरात जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.