ETV Bharat / city

ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर और कंटेनर में टक्कर, डीजल टैंक फटने से चालक व खलासी जिंदा जले - चालक की मौत

अजमेर में ब्यावर के निकट नरबदखेड़ा से होकर गुजरने वाले हाईवे पर बुधवार देर रात ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर और कंटेनर टकरा गए. इस दौरान ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और ट्रेलर चालक व खलासी जिंदा जल गए. ब्यावर की दमकलों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल, जवाजा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Identification Of Dead  Police Investigating Investigation  Ajmer news  Trailer and container collided with diesel tank  Driver and camp burner alive  ट्रेलर और कंटेनर में टक्कर से डीजल टैंक फटा  चालक और खलासी जिंदा जले  अजमेर न्यूज  राजस्थान न्यूज  चालक की मौत  टेलर और कंटेनर में टक्कर
डीजल टैंक फटने से चालक और खलासी जिंदा जले
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:47 AM IST

अजमेर. जवाजा थाना एरिया के निकट नरबदखेड़ा में ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर में लगी आग से, ट्रेलर चालक और खलासी जिंदा जल गए. वहीं करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ब्यावर से दमकल ने कंटेनर में ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाया. मृतकों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

ट्रेलर और कंटेनर में टक्कर के बाद लगी आग

पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात ब्यावर-उदयपुर राजमार्ग पर नरबदखेड़ा के निकट ट्रेलर और कंटेनर के ओवरटेक करने के फेरे में भिड़ंत हो गई. वहीं टक्कर से पटे डीजल टैंक और ट्रेलर में आग लग गई. हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी जिंदा जल गए. जबकि कंटेनर सवार ने कूदकर जान बचाई. देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई. कंटेनर में भरे कुरकुरे काफी देर तक सुलगते रहे. सूचना पर ब्यावर वत्ताधिकारी हीरालाल सैनी और जवाजा थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मय जाब्ते संग मौके पर पहुंचे.

Identification Of Dead  Police Investigating Investigation  Ajmer news  Trailer and container collided with diesel tank  Driver and camp burner alive  ट्रेलर और कंटेनर में टक्कर से डीजल टैंक फटा  चालक और खलासी जिंदा जले  अजमेर न्यूज  राजस्थान न्यूज  चालक की मौत  टेलर और कंटेनर में टक्कर
डीजल टैंक फटने से चालक और खलासी जिंदा जले

यह भी पढ़ें: फलों का कारोबारी बन महिला और बच्चे संग 4 महीने से कोल्हापुर में रह रहा था 'पपला'

हादसे के दौरान दाेनों ओर हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया. पुलिस ने चालक और खलासी के शव को राजकीय चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया है. दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

अजमेर. जवाजा थाना एरिया के निकट नरबदखेड़ा में ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर में लगी आग से, ट्रेलर चालक और खलासी जिंदा जल गए. वहीं करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ब्यावर से दमकल ने कंटेनर में ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाया. मृतकों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

ट्रेलर और कंटेनर में टक्कर के बाद लगी आग

पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात ब्यावर-उदयपुर राजमार्ग पर नरबदखेड़ा के निकट ट्रेलर और कंटेनर के ओवरटेक करने के फेरे में भिड़ंत हो गई. वहीं टक्कर से पटे डीजल टैंक और ट्रेलर में आग लग गई. हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी जिंदा जल गए. जबकि कंटेनर सवार ने कूदकर जान बचाई. देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई. कंटेनर में भरे कुरकुरे काफी देर तक सुलगते रहे. सूचना पर ब्यावर वत्ताधिकारी हीरालाल सैनी और जवाजा थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मय जाब्ते संग मौके पर पहुंचे.

Identification Of Dead  Police Investigating Investigation  Ajmer news  Trailer and container collided with diesel tank  Driver and camp burner alive  ट्रेलर और कंटेनर में टक्कर से डीजल टैंक फटा  चालक और खलासी जिंदा जले  अजमेर न्यूज  राजस्थान न्यूज  चालक की मौत  टेलर और कंटेनर में टक्कर
डीजल टैंक फटने से चालक और खलासी जिंदा जले

यह भी पढ़ें: फलों का कारोबारी बन महिला और बच्चे संग 4 महीने से कोल्हापुर में रह रहा था 'पपला'

हादसे के दौरान दाेनों ओर हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया. पुलिस ने चालक और खलासी के शव को राजकीय चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया है. दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.