अजमेर. यातायात पुलिस के जवानों ने महाराष्ट्र से चुराई गई बाइक को पकड़ते हुए एक युवक को भी दबोच लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ नागपुर में भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, कोतवाली थाना पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि नगर निगम के बाहर ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के जवानों ने महाराष्ट्र से चोरी की गई बाइक के साथ युवक को दबोच लिया, जहां प्रारंभिक पड़ताल में आरोपी के खिलाफ नागपुर (महाराष्ट्र) में चोरी के कई मुकदमे दर्ज होने का मामला भी सामने आया है.
यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह और सिपाही कमलेश ने पीआर मार्ग से आगरा गेट की तरफ महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन नंबर के बाइक पर जा रहे युवक को शक के आधार पर रोक लिया, जब उससे हेलमेट के बारे में पूछा गया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लाइसेंस मांगने पर युवक बाइक छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें- अजमेर: केकड़ी में पत्रकार पर हमले के बाद मीडियाकर्मियों में रोष, गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
प्रारंभिक पड़ताल में युवक ने अपनी पहचान नोखा बीकानेर पांचू तहसील के जय सिंह देसर मगरा निवासी विक्रम पुत्र बस्तीराम विश्नोई के रूप में बताई है. उसने स्वयं को नागपुर निवासी अपने मामा रामरतन बिश्नोई के ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करना बताया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी ने बताया कि 17 फरवरी को 4 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन से बाइक लेकर वह गांव के लिए रवाना हुआ था. वहीं जय यातायात पुलिस कार्यालय लाकर आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला कि नागपुर सिटी के पुलिस स्टेशन में आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.