ETV Bharat / city

मिलावटी धनिए के व्यापारी ने खोला राज, MP में हुई सख्ती तो बदला ठिकाना, हुई गिरफ्तारी

चित्तौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने मिलावटी धनिए के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने मिलावट करने वाले व्यापारी को गिरफ्तार किया है.

ajmer news  milk chor  Trader arrested for adulterating coriander  अजमेर न्यूज  नसीराबाद न्यूज  मिलावटी धनिया  व्यापारी गिरफ्तार
निए के व्यापारी ने खोला राज
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 8:00 PM IST

चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार रात को पुलिस की ओर से एक गोदाम पर दबिश देकर पकड़े बदरंग धनिए के मामले में मिलावट करने वाले व्यापारी की गिरफ्तारी हो गई है. इस संबंध में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

जानकारी में सामने आया कि निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने सूचना के बाद शुक्रवार शाम को चरलिया ब्राह्मण गांव में एक मकान के गोदाम में संयुक्त रूप से दबिश दी. यहां पर मिलावटी रंगों से धनिया पॉलिश की जा रही थी. पुलिस की कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक जारी रही. इस दौरान फूड इंस्पेक्टर को भी नमूने लेने के लिए बुलाया गया. पुलिस को मौके से 943 कट्टे धनिए के बरामद हुए, जिसमें 340 क्विंटल 40 किलो धनिया भरा हुआ था.

यह भी पढ़ें: डकैत केशव गुर्जर का ममेरा भाई श्रीभान गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि यह गोदाम मध्यप्रदेश में नीमच के व्यवसायी राजेश कुमार अग्रवाल का है. यह व्यापारी मशीन की सहायता से बदरंग और खराब हो चुके धनिए पर मिलावटी रंगों से पॉलिश कर उन्हें चमका कर ऊंचे कीमतों पर मार्केट में बेचने का काम करता है. इस पर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने पर पुलिस ने भादस की धारा- 420, 269, 272, 273, 278 और 483 में मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं व्यवसायी राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर पुलिस ने धनिया के सैंपल लेकर गोदाम को सीज कर दिया.

यह भी पढ़ें: नोट्स देने के बहाने छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले गुरुजी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में व्यवसायी ने बताया, मध्यप्रदेश में प्रशासन व्यापारियों के खिलाफ काफी सख्त कार्रवाई कर रहा था. इससे घबराकर वह मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर के पास किराए का मकान लेकर ठिकाना बदल दिया. निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने बताया, पुराना खराब धनिया गोदाम में भर रखा था. 340 क्विंटल 40 किलो धनिया रखा हुआ था. इसमें से केमिकल वाले 18 हजार 440 किलो धनिया था, जबकि बिना केमिकल के 15 हजार 600 किलो धनिया था. पुलिस ने यह भी बताया कि धनिया में सल्फर और अन्य केमिकल लगाकर मशीनों की सहायता से इन्हें नया रूप दिया जाता है. पॉलिश करने पर यह बिल्कुल नए धनिया जैसा लगता है.

टैंकर से दूध चोरी करने के 3 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर के नसीराबाद में श्रीनगर थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए गत 31 मई की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल के पास दूध के टैंकर से कुछ लोग दूध चोरी कर रहे हैं. इस पर श्रीनगर थाना अधिकारी सीताराम मय जाप्ता के तुरंत मौके पर पहुंचे, जिस पर अंधेरे का फायदा उठाकर दूध चोरी करने वाले मौके से भाग छूटे और चोरी के काम में ली जाने वाली बोलेरो जीप वहीं छोड़ गए.

इस पर श्रीनगर थाना पुलिस ने टैंकर से तीन प्लास्टिक के ड्रम में निकाला गया दूध जब्त करते हुए मामला दर्जकर मौके से भागे दूध चोरी करने के आरोपियों की तलाश प्रारंभ की थी. इस पर शुक्रवार देर रात को ग्राम मोहनपुरा मसूदा निवासी मिट्ठू लाल गुर्जर तथा मावली गुडा नागौर निवासी हरिराम गुर्जर व गुर्जर वाड़ा थाना भिनाय निवासी विक्रम सिंह शेखावत को गिरफ्तार कर शनिवार को नसीराबाद न्यायालय में पेश किया. जहां से तीनों आरोपियों का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए जेल भेज दिया गया.

चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार रात को पुलिस की ओर से एक गोदाम पर दबिश देकर पकड़े बदरंग धनिए के मामले में मिलावट करने वाले व्यापारी की गिरफ्तारी हो गई है. इस संबंध में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

जानकारी में सामने आया कि निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने सूचना के बाद शुक्रवार शाम को चरलिया ब्राह्मण गांव में एक मकान के गोदाम में संयुक्त रूप से दबिश दी. यहां पर मिलावटी रंगों से धनिया पॉलिश की जा रही थी. पुलिस की कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक जारी रही. इस दौरान फूड इंस्पेक्टर को भी नमूने लेने के लिए बुलाया गया. पुलिस को मौके से 943 कट्टे धनिए के बरामद हुए, जिसमें 340 क्विंटल 40 किलो धनिया भरा हुआ था.

यह भी पढ़ें: डकैत केशव गुर्जर का ममेरा भाई श्रीभान गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि यह गोदाम मध्यप्रदेश में नीमच के व्यवसायी राजेश कुमार अग्रवाल का है. यह व्यापारी मशीन की सहायता से बदरंग और खराब हो चुके धनिए पर मिलावटी रंगों से पॉलिश कर उन्हें चमका कर ऊंचे कीमतों पर मार्केट में बेचने का काम करता है. इस पर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने पर पुलिस ने भादस की धारा- 420, 269, 272, 273, 278 और 483 में मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं व्यवसायी राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर पुलिस ने धनिया के सैंपल लेकर गोदाम को सीज कर दिया.

यह भी पढ़ें: नोट्स देने के बहाने छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले गुरुजी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में व्यवसायी ने बताया, मध्यप्रदेश में प्रशासन व्यापारियों के खिलाफ काफी सख्त कार्रवाई कर रहा था. इससे घबराकर वह मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर के पास किराए का मकान लेकर ठिकाना बदल दिया. निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने बताया, पुराना खराब धनिया गोदाम में भर रखा था. 340 क्विंटल 40 किलो धनिया रखा हुआ था. इसमें से केमिकल वाले 18 हजार 440 किलो धनिया था, जबकि बिना केमिकल के 15 हजार 600 किलो धनिया था. पुलिस ने यह भी बताया कि धनिया में सल्फर और अन्य केमिकल लगाकर मशीनों की सहायता से इन्हें नया रूप दिया जाता है. पॉलिश करने पर यह बिल्कुल नए धनिया जैसा लगता है.

टैंकर से दूध चोरी करने के 3 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर के नसीराबाद में श्रीनगर थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए गत 31 मई की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल के पास दूध के टैंकर से कुछ लोग दूध चोरी कर रहे हैं. इस पर श्रीनगर थाना अधिकारी सीताराम मय जाप्ता के तुरंत मौके पर पहुंचे, जिस पर अंधेरे का फायदा उठाकर दूध चोरी करने वाले मौके से भाग छूटे और चोरी के काम में ली जाने वाली बोलेरो जीप वहीं छोड़ गए.

इस पर श्रीनगर थाना पुलिस ने टैंकर से तीन प्लास्टिक के ड्रम में निकाला गया दूध जब्त करते हुए मामला दर्जकर मौके से भागे दूध चोरी करने के आरोपियों की तलाश प्रारंभ की थी. इस पर शुक्रवार देर रात को ग्राम मोहनपुरा मसूदा निवासी मिट्ठू लाल गुर्जर तथा मावली गुडा नागौर निवासी हरिराम गुर्जर व गुर्जर वाड़ा थाना भिनाय निवासी विक्रम सिंह शेखावत को गिरफ्तार कर शनिवार को नसीराबाद न्यायालय में पेश किया. जहां से तीनों आरोपियों का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.