ETV Bharat / city

ख्वाजा के दर पर आज मनाई जाएगी 'महाना छठी', दरगाह के बाहर भीड़ नहीं करने की अपील - ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह

ख्वाजा की दरगाह में गुरुवार को महाना छठी मनाई जाएगी, ऐसे में कोरोना महामारी को देखते हुए दरगाह कमेटी और जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है कि भीड़ इकट्ठी ना हो. जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके और जायरीन आराम से जियारत कर सके.

ajmer news, etv bharat hindi news
ख्वाजा के दर पर महाना छटी आज
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:30 AM IST

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज महाना छठी गुरुवार को मनाई जाएगी. वहीं गरीब नवाज की दरगाह फिर से खुलने के बाद यह पहली छठी है, जिसमें जायरीन शिरकत कर सकेंगे. माना जा रहा है कि आम दिनों के मुकाबले गुरुवार को दरगाह में जायरीनों की भीड़ ज्यादा रहेगी.

वहीं इसे देखते हुए दरगाह कमेटी ने छठी की दुआ के दौरान दरगाह में जगह नहीं होने की स्थिति में दरगाह के बाहर भीड़ नहीं करने की अपील की है. जो जायरीन जहां ठहरा है वह दुआ में शामिल हो पाएगा. हालांकि हर छठी के मुकाबले इस बार जायरीनों की आवक में काफी कमी देखी जा रही है. दरगाह कमेटी गेस्ट हाउस में 150 के मुकाबले मात्र 40 कमरों की बुकिंग हो पाई है.

पढ़ेंः जयपुरः मुस्लिम धार्मिक स्थल भी होने लगे गुलजार

बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा धारा 144 को लागू कर दिया गया है. इस गाइडलाइन के अनुसार 5 लोगों से अधिक कहीं भी भीड़ नहीं होने दी जाएगी. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अंजुमन कमेटी और दरगाह कमेटी द्वारा जायरीनों से अपील की गई है. दरगाह शरीफ के मुख्य द्वार के बाहर किसी तरह की भीड़ ना करें और घरों में रहकर ही छठी इबादत करें.

छठी शरीफ में लाखों की तादाद में शामिल होते हैं जायरीन

अब क्योंकि धार्मिक स्थानों को खोल दिया गया है. दरगाह शरीफ खुलने के बाद यह पहली छठी है, जो गुरुवार 24 सितंबर को मनाई जाएगी. अब ऐसे में आम दिनों की बात की जाए तो लगभग छठी शरीफ पर लाखों की तादाद में जायरीन एक साथ इकट्ठा हो जाते हैं. लेकिन धारा 144 लगने के बाद सभी से अपील की जा रही है कि दरगाह शरीफ में दरगाह के बाहर किसी भी तरह की भीड़ को इकट्ठा ना करें.

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज महाना छठी गुरुवार को मनाई जाएगी. वहीं गरीब नवाज की दरगाह फिर से खुलने के बाद यह पहली छठी है, जिसमें जायरीन शिरकत कर सकेंगे. माना जा रहा है कि आम दिनों के मुकाबले गुरुवार को दरगाह में जायरीनों की भीड़ ज्यादा रहेगी.

वहीं इसे देखते हुए दरगाह कमेटी ने छठी की दुआ के दौरान दरगाह में जगह नहीं होने की स्थिति में दरगाह के बाहर भीड़ नहीं करने की अपील की है. जो जायरीन जहां ठहरा है वह दुआ में शामिल हो पाएगा. हालांकि हर छठी के मुकाबले इस बार जायरीनों की आवक में काफी कमी देखी जा रही है. दरगाह कमेटी गेस्ट हाउस में 150 के मुकाबले मात्र 40 कमरों की बुकिंग हो पाई है.

पढ़ेंः जयपुरः मुस्लिम धार्मिक स्थल भी होने लगे गुलजार

बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा धारा 144 को लागू कर दिया गया है. इस गाइडलाइन के अनुसार 5 लोगों से अधिक कहीं भी भीड़ नहीं होने दी जाएगी. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अंजुमन कमेटी और दरगाह कमेटी द्वारा जायरीनों से अपील की गई है. दरगाह शरीफ के मुख्य द्वार के बाहर किसी तरह की भीड़ ना करें और घरों में रहकर ही छठी इबादत करें.

छठी शरीफ में लाखों की तादाद में शामिल होते हैं जायरीन

अब क्योंकि धार्मिक स्थानों को खोल दिया गया है. दरगाह शरीफ खुलने के बाद यह पहली छठी है, जो गुरुवार 24 सितंबर को मनाई जाएगी. अब ऐसे में आम दिनों की बात की जाए तो लगभग छठी शरीफ पर लाखों की तादाद में जायरीन एक साथ इकट्ठा हो जाते हैं. लेकिन धारा 144 लगने के बाद सभी से अपील की जा रही है कि दरगाह शरीफ में दरगाह के बाहर किसी भी तरह की भीड़ को इकट्ठा ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.