अजमेर. राजकीय रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन से पौने 3 करोड़ रुपए कीमत के 8.48 किलोग्राम सोने के आभूषण लूट में 8वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जहां, उसकी निशानदेही पर जीआरपी की स्पेशल टीम ने गुजरात सूरत के 3 ज्वेलरी, 64 लाख कीमत के 1.700 किलोग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं. वहीं, तीन किलो सोना खरीदने वाले दो ज्वेलर्स की पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार 6 जनवरी को चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाना क्षेत्र में बांद्रा-उदयपुर ट्रेन के स्लीपर कोच में सफर कर रहे मुंबई की आज कोर्ट कंपनी के कर्मचारी नरेंद्र कुमार और विपुल रावल के बैग से 8.48 किलोग्राम सोने के आभूषण के लूट की वारदात सामने आई थी. चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाने में 8 जनवरी को दर्ज मामले में अनुसंधान में जुटी जीआरपी स्पेशल टीम ने वारदात में लूट का माल पैक मारने वाले सिरोही, पालड़ी थाना, अन्दौर निवासी भावेश सोनी और भावेश भाई पुत्र शिवलाल सोनी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म...न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा पीड़ित परिवार
वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपी के निशानदेही पर अहमदाबाद के माणक चौक स्थित सोना बुलियन फर्म के मालिक से 65 लाख कीमत का 1 किलो 700 ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए गए. जीआरपी ने भावेश को अदालत में पेश कर 22 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया है, जहां माल बरामदगी में अनुसंधान अधिकारी श्याम लाल मीणा, अजमेर स्पेशल प्रभारी मनोज कुमार चौहान और सिपाही दिलीप सिंह मान सिंह ने अहम भूमिका निभाया है.
कबूली खरीद-फरोख्त की वारदात
पुलिस अनुसंधान में भावेश ने अहमदाबाद में माणक चौक स्थित श्रीजी टंच, कर्णावती टंच, दीप ज्वेलर्स, जय माता दी बुलियन और मेहुल बुलियन को सोना बेचना कबूला है. पुलिस ने अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के मदद से श्रीजी टंच दीप ज्वेलर्स में कर्णावती टंच संचालकों और मालिकों को विश्वास में लेकर पूछताछ की गई. जहां उन्होंने भावेश से व्यवसायिक स्तर पर सोने की खरीद शुरू करना कबूला. जीआरपी ने 800 ग्राम सोने के बिस्कुट को बरामद कर लिया है.