अजमेर. जिले की किशनगढ़ पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में बुधवार को तृतीय चरण के मतदान होंगे. मतदान दल के लिए 144 बूथ बनाए गए हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान दल की रवानगी से पहले कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद मतदान दल को बूथ आवंटित किए गए.
बता दें कि हर मतदान दल के साथ पुलिसकर्मियों को भी भेजा गया है. चुनाव सामग्री के साथ मतदान दल मतदान स्थल के लिए बसों से रवाना हो गए हैं. सर्दी को देखते हुए मतदान दल के रहने, भोजन और अलाव की पूरी व्यवस्था मतदान स्थल पर की गई है. प्रातकाल 8 बजे बुधवार को मतदान शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक संपन्न होगा.
पढ़ें- हथियारों के जखीरे सहित 2 गिरफ्तार, 6 अवैध कट्टे और छह जिंदा कारतूस बरामद
जिला उप निर्वाचन अधिकारी कैलाश शर्मा ने बताया कि सरपंच पद के लिए ईवीएम और वार्ड पंच के लिए बैलेट पेपर से मतदाता होंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए मतदान के बाद ही सरपंच पद के लिए मतगणना होगी. जिसके परिणाम भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे. उसके बाद वार्ड पंच पद के लिए मतपत्रों की गणना होगी. गुरुवार को उपसरपंच के चुनाव के उपरांत परिणाम घोषित होने पर मतदान दलों की वापसी होगी.