अजमेर. शहर के वैशाली नगर स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मकान मालकिन गीता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शादी समारोह में घर से बाहर गई हुई थी. इस कारण घर पर कोई मौजूद नहीं था, जब वह रविवार सुबह मकान पर पहुंची, तो घर के ताले टूटे हुए थे. वहीं घर में रखा सारा सामान भी चारों तरफ बिखरा हुआ था.
चोरी की सूचना के बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मौका मुआयना करते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. मकान मालिक के अनुसार लगभग पचास हजार की नगदी सहित चार लाख के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया है. पूर्व में भी क्षेत्र में कई बार चोरी की वारदात को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस के द्वारा एक बार भी गश्त भी नहीं चाहती, जिसके कारण लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- शादी में जा रहे व्यक्ति के लिए चाय बनी काल! ऐसे आई मौत
पुलिस चोरी की वारदातों से बेखबर
लोगों में स्थानीय पुलिस की उदासीनता को लेकर भी आक्रोश है. जहां चोर लगातार सूने मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर जाते हैं, लेकिन अभी तक शहर में कई ऐसी चोरी की वारदातें हैं, जिनका खुलासा भी स्थानीय पुलिस नहीं कर पाई है.