अजमेर. शहर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच दुकानों में चोरों ने छत के सहारे उतर कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिन दुकानों में चोरी हुई है. उनमें चंदीराम शोरूम, धीरज रेडीमेड, आर्यन स्टोर और हिंगा ब्रदर की दुकानें शामिल हैं. यह सभी दुकानें मदार गेट क्षेत्र की हैं. जहां चोरों ने दुकानों की छत से उतर कर पीछे के रास्ते से दुकानों में प्रवेश किया था.
घटना की जानकारी देते हुए चंदीराम शोरूम के मालिक भगवान चंदीराम और धीरज रेडीमेड के मालिक धीरज ने बताया, दुकानों में चोरी का पता सुबह दुकान खोलते वक्त चला जब दुकानों में सामान बिखरा हुआ था. धीरज रेडीमेड की दुकान से चोर गल्ले में से छह सात हजार रुपए कैश भी निकाल कर ले गए हैं. चोरों ने नगदी के साथ कुछ महंगे कपड़ों पर भी हाथ साफ किया है. फिलहाल, क्लॉक टावर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: कोटा में चांदी की तस्करी, 10 किलो चांदी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. वहीं थाने से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जापानी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक साथ चोरों ने पांच दुकान पर धावा बोला है, अब ऐसे नहीं कोई भी व्यापारी सुरक्षित नहीं है.