अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी है. अब आरएएस 2021 के लिए बुधवार से आवेदन नहीं होंगे. इसके लिए आयोग ने तकनीकी कारणों का हवाला दिया है. आयोग ने फिलहाल आवेदन के लिए नई तिथि की घोषणा नहीं की है. बता दें कि 988 पदों के लिए आरएएस 2021 के आवेदन होने हैं.
पढ़ेंः 'संकट' के समय याद आया घोषणा पत्र, CM गहलोत ने बुलाई सभी विभागों की बैठक
आयोग ने मंगलवार को आरएएस 2021 के आवेदन में किए जा रहे फेरबदल से संबंधित आदेश जारी किए हैं. आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 का विज्ञापन आयोग ने 20 जुलाई को जारी किया था.
आयोग के अनुसार 988 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है. भर्ती प्रक्रिया के लिए 28 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी जो 27 अगस्त तक चलनी थी. आयोग ने तकनीकी कारणों से इस प्रक्रिया को स्थगित किया है.
वहीं, आयोग ने नई तिथि की घोषणा फिलहाल नहीं की है. आयोग जल्द ही तकनीकी समस्या दूर होते ही दो-तीन दिन में ही आवेदन के लिए नई तिथि की घोषणा करेगा.
बता दें कि, आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में ईडब्ल्यूएस अभी अभर्थियों के लिए आरएएस 2021 में पहली बार आवेदन करने का मौका मिलेगा. नियमानुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा और शुल्क में भी रियायत दी जाएगी. पदों का विवरण भी कॉलम में जारी किया गया है. आरएएस प्री 2021 का पहला पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का होगा.
इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा. आयोग के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा. जिसमें सवाल वास्तुनिष्ठ होंगे. आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार आरएएस 2021 के लिए कुल 988 पद हैं. इनमें 363 पद राज्यसेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं.