अजमेर. राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर शहीद दिवस के दिन अजमेर जिले के समस्त तहसीलों के पटवारी एक दिवसीय अनशन करने के साथ धरने पर बैठे हैं. वहीं 15 जनवरी से लगातार अतिरिक्त सर्किल का भी बहिष्कार पटवारी किया जा रहा है. जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को परेशानी हो रही है.
राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष विनोद रतनू ने बताया कि पिछले 14 महीने से पटवारी आंदोलनरत हैं और सरकार ने अभी तक पटवार संघ की मुख्य मांग ग्रेड पे 3600 नहीं मानी है. इससे क्षुब्ध होकर पटवार संघ ने मंगलवार को शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के शहीद दिवस के दिन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 1 दिन का अनशन रखा है. इसके अलावा सभी तहसील मुख्यालयों पर सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ पटवारी धरना दे रहे हैं.
पढ़ें- एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका
रत्नू ने बताया कि जयपुर में पटवारियों का क्रमिक धरना जारी है. पटवारी सरकार से 3 सूत्रीय मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से अतिरिक्त सर्किल के कार्य का पटवारी बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फसल खराबे को लेकर गिरदावरी नहीं हो रही है. वहीं किसानों की फसलें तैयार खड़ी है कांटे पर तुलाई के लिए उन्हें जमाबन्दी की जरूरत होती है. वो भी उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रही है. सरकार की हठधर्मिता के कारण आगामी 1 मई से प्रशासन आपके द्वार अभियान में पटवारी बहिष्कार करेंगे. बता दें कि लगातार पटवारियों के चल रहे आंदोलन से आमजन और किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.