ETV Bharat / city

अजमेर स्थापन दिवस पर शहर को मिलेंगी दो सौगातें, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:03 PM IST

अजमेर के स्थापना दिवस पर शहर को दो प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलने जा रही है. इस दिन सूचना केंद्र में नवनिर्मित ओपन एयर थियेटर में नाटक का मंचन होगा और अरबन हाट मसाला चौक का शुभारंभ किया जाएगा. इसको लेकर कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.

Ajmer Foundation Day, meeting, ajmer news
अजमेर स्थापन दिवस पर शहर को मिलेगी दो सौगातें

अजमेर. अजमेर के स्थापना दिवस 27 मार्च 2021 को स्मार्ट सिटी के दो प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलने जा रही है. इस दिन सूचना केंद्र में नवनिर्मित ओपन एयर थियेटर में नाटक का मंचन होगा और अरबन हाट मसाला चौक शुभारंभ किया जाएगा. जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के निरीक्षण के बाद कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- Political Special : सहाड़ा सीट पर जाट और ब्राह्मण उम्मीदवारों पर दाव खेलती आई हैं दोनों पार्टियां, जानें उपचुनाव का पूरा गणित

स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुहित ने कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 27 मार्च 2021 को अजमेर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. सूचना केंद्र में ओपन एयर थियेटर बनकर तैयार हो गया है. स्थापना दिवस के अवसर पर ओपन एयर थियेटर का शुभारंभ कर नाटक का मंचन किया जाएगा. इसी प्रकार वैशाली नगर अरबन हाट में मसाला चौक भी बनकर तैयार हो गया है, इसका भी शुभांरभ किया जाएगा. इसी प्रकार पुरानी चौपाटी पर म्यूजिकल फाउंटेन को भी 25 मार्च 2021 तक इंस्टोलेशन के निर्देश प्रदान किए. 25 मार्च तक ही क्लॉक टावर इल्यूमिनेशन का कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया गया है.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने पशु चिकित्सालय के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर को नया बाजार पशु चिकित्सालय को एक सप्ताह के भीतर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में नोडल अधिकारी देविका तोमर में विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति रिपोर्ट पेश की है. प्रमुख रूप से मुराल एवं वॉल पेंटिंग, विवेकानंद पार्क, गांधी स्मृति उद्यान, साइनेज, कलेक्ट्रेट वीसी हॉल के चल रहे कार्यों की जानकारी दी. एसडीएम अवधेश मीणा ने केईएम, बर्ड पार्क, रीजनल साइंस सेंटर, आईटी हार्ड वेयर, आनासागर पाथ वे के निर्माण की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा: भाजपा गाय के नाम पर राजनीति करती है और हम काम: प्रमोद जैन भाया

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्मार्ट सिटी के चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति रिपोर्ट पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि झील के किनारे-किनारे बन रहे पाथ वे से झील की सुन्दरता बढ़ेगा और शहरवासियों को इसका लाभ होगा. एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रशासनिक भवन प्रोजेक्ट के अब तक किए गए कार्य एवं रोड रेस्टोरेशन में आ रही बाधाओं की जानकारी दी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपुराहित ने एलीवेटेड रोड के कार्य में गति लाने के लिए आरएसआरडीसी अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. एवीवीएनएल एवं टाटा पावर को यूटिलिटी शिफ्टिंग के निर्देश दिए हैं.

अजमेर. अजमेर के स्थापना दिवस 27 मार्च 2021 को स्मार्ट सिटी के दो प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलने जा रही है. इस दिन सूचना केंद्र में नवनिर्मित ओपन एयर थियेटर में नाटक का मंचन होगा और अरबन हाट मसाला चौक शुभारंभ किया जाएगा. जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के निरीक्षण के बाद कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- Political Special : सहाड़ा सीट पर जाट और ब्राह्मण उम्मीदवारों पर दाव खेलती आई हैं दोनों पार्टियां, जानें उपचुनाव का पूरा गणित

स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुहित ने कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 27 मार्च 2021 को अजमेर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. सूचना केंद्र में ओपन एयर थियेटर बनकर तैयार हो गया है. स्थापना दिवस के अवसर पर ओपन एयर थियेटर का शुभारंभ कर नाटक का मंचन किया जाएगा. इसी प्रकार वैशाली नगर अरबन हाट में मसाला चौक भी बनकर तैयार हो गया है, इसका भी शुभांरभ किया जाएगा. इसी प्रकार पुरानी चौपाटी पर म्यूजिकल फाउंटेन को भी 25 मार्च 2021 तक इंस्टोलेशन के निर्देश प्रदान किए. 25 मार्च तक ही क्लॉक टावर इल्यूमिनेशन का कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया गया है.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने पशु चिकित्सालय के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर को नया बाजार पशु चिकित्सालय को एक सप्ताह के भीतर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में नोडल अधिकारी देविका तोमर में विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति रिपोर्ट पेश की है. प्रमुख रूप से मुराल एवं वॉल पेंटिंग, विवेकानंद पार्क, गांधी स्मृति उद्यान, साइनेज, कलेक्ट्रेट वीसी हॉल के चल रहे कार्यों की जानकारी दी. एसडीएम अवधेश मीणा ने केईएम, बर्ड पार्क, रीजनल साइंस सेंटर, आईटी हार्ड वेयर, आनासागर पाथ वे के निर्माण की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा: भाजपा गाय के नाम पर राजनीति करती है और हम काम: प्रमोद जैन भाया

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्मार्ट सिटी के चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति रिपोर्ट पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि झील के किनारे-किनारे बन रहे पाथ वे से झील की सुन्दरता बढ़ेगा और शहरवासियों को इसका लाभ होगा. एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रशासनिक भवन प्रोजेक्ट के अब तक किए गए कार्य एवं रोड रेस्टोरेशन में आ रही बाधाओं की जानकारी दी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपुराहित ने एलीवेटेड रोड के कार्य में गति लाने के लिए आरएसआरडीसी अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. एवीवीएनएल एवं टाटा पावर को यूटिलिटी शिफ्टिंग के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.