अजमेर. भाजपा नेता सुशील कटारा ने बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 के चुनाव की तैयारी को लेकर आगाज हो चुका है. शक्ति केंद्र के माध्यम से बीजेपी के सभी मोर्चों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. वहीं, हर विधानसभा स्तर पर (Katara on BJP CM Face) सामाजिक प्रवास के माध्यम से हर समाज तक पहुंचेगी. इसका परिणाम संगठन की मजबूती के रूप में सामने आएगा.
अगली सीएम चेहरे के सवाल पर कटारा ने कहा कि यह तो मीडिया चेहरे निकालकर रखता है. इसके लिए बीजेपी में सांसदीय बोर्ड है, वह तय करेगा कि अगली कमान किसके हाथों में सौंपी जाए. उन्होंने कहा कि हर राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव होता है और बीजेपी संगठन मजबूत है. चुनाव जीतकर आए विधायक ही विधायक दल का नेता चुनते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी संगठन मजबूत है और चुनाव में भी बीजेपी पूरी मजबूती के साथ खड़ी होगी.
संगठन की मजबूती से जीते बीजेपी ने चार राज्य : बातचीत में कटारा ने बताया कि सशक्त मंडल अभियान, बूथ समिति और पन्ना प्रमुख की नियुक्ति यह बीजेपी का विधिवत कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि 22 से 25 मार्च तक सभी जिलों में शक्ति केंद्र सम्मेलन आयोजित करने की बीजेपी ने रूपरेखा तय की है. बीजेपी 12 महीने बूथ तक जाकर कार्य करती है, जिसका परिणाम 4 राज्यों में बीजेपी की जीत है. कटारा ने बताया कि कल से बीजेपी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल तक पन्ना प्रमुख की नियुक्तियों को लेकर बीजेपी का अभियान भी चलेगा. बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने बताया कि बीजेपी का राष्ट्रीय स्तर का नेता हो या बूथ स्तर का कार्यकर्ता हो, वह पन्ना प्रमुख प्रभारी के तौर पर भी काम करेगा. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री भी किसी न किसी पन्ना प्रमुख के प्रभारी के रूप में काम करते हैं.
पढ़ें : Satish Poonia In Tonk: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को तोहफे में मिला बुलडोजर!
कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना : बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में पिछले वर्षों में जितने घोटाले और अपराध हुए हैं, यह सबने देखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं. कटारा ने कहा कि दूरदराज गांव में रहने वाला बेरोजगार भाई हैं वो भी इस कांग्रेस की सरकार में अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. किसान, बेरोजगार, युवा, व्यापारी वह सब तैयार बैठे हैं, 2023 में भाजपा की सरकार (BJP Will win 2023 Assembly Elections with the Strength of Party Organization) बनाने के लिए. अपनी बात को दोहराते हुए कटारा ने कहा कि राजस्थान में अगला सीएम चेहरा कौन होगा, यह केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा.