अजमेर. शहर में कोरोना को लेकर जन जागृति अभियान जारी है. अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने के तीन सिद्धांत मास्क, साबुन से हाथ धोना और हाथ को सैनिटाइज करने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने का जन-जन को संदेश दिया जा रहा है. इस क्रम में नेहरू युवा केन्द्र से जुड़ी कॉलेज छात्राएं भी वॉल पेंटिंग के माध्यम से जनादेश दे रही है.
शहर के मुख्य चौराहा और सार्वजनिक स्थानों पर नेहरू युवा केंद्र से जुड़ी कॉलेज छात्राओं ने वॉल पेंटिंग बनाकर कोरोना महामारी से बचाव का संदेश दिया. नेहरू युवा केंद्र से जुड़ी कॉलेज छात्राओं ने अजमेर की बजरंग गढ़ चौराहे पर स्थित विजय स्मारक की दीवार को जन जागृति के लिए चुना.
सन् 1971 भारत-पाक की जंग में भारत ने पाकिस्तान से युद्ध जीता था. उसकी निशानी के तौर पर पाकिस्तान का एक टैंक विजय स्मारक पर रखा हुआ है. साथ ही उज्जैन में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों के नाम भी वहां लिखें है. छात्रों ने वॉल पेंटिंग के साथ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं को अपनी ओर से सलाम भी पेश किया.
पढ़ें- अलवर मेडिकल कॉलेज के अवरोध होंगे दूर, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी समिति
छात्राओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव और इसको फैलने से रोकने के लिए जन जागृति बहुत ही आवश्यक है. लोगों को मास्क लगाने हाथ-धोने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी रखने का संदेश वॉल पेंटिंग के माध्यम से दिया जा रहा है. बजरंगगढ़ चौराहा सबसे व्यस्ततम चौराहा है. विजय स्मारक सर्किट हाउस और सुभाष उद्यान पर आने वाले लोगों को यह पेंटिंग आकर्षित करेगी. साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव और उसे फैलने से रोकने का संदेश भी देगी.